इस वक्त भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में रोहित शर्मा करीब 14 महीने बाद टी-20 फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए कप्तानी कर रहे हैं। हालांकि इस सीरीज में रोहित का व्यक्तिगत प्रदर्शन सही नहीं रहा है लेकिन उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया है। अब तक भारत और अफनिस्तान के बीच सीरीज के दो मैच हो चुके हैं और इन दोनों ही मैचों में टीम इंडिया ने जीत दर्ज कर ली है। ऐसे में यदि रोहित एंड कंपनी तीसरे मैच में भी जीत दर्ज कर लेती है तो वो पूर्व कप्तान एमएस धोनी के एक रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे।
धोनी के इस रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका
रोहित शर्मा ने अब तक भारत के लिए कुल 53 टी-20 मुकाबलों में कप्तानी की है। इस दौरान टीम ने 41 मैचों में जीत और सिर्फ 12 मैचों में हार का सामना किया है। ऐसे में यदि रोहित शर्मा अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे मैच में जीत जाते हैं तो वो टी-20 में बतौर कप्तान मैच जीतने के मामले में एमएस धोनी की बराबरी कर लेंगे।
अगर बात करें टी-20 में धोनी के कप्तानी रिकॉर्ड की तो उन्होंने कुल 72 टी-20 मुकाबलों में भारत के लिए कप्तानी की है। इसमें से टीम ने 42 मैचों जीत दर्ज की थी, जबकि 28 मैचों में हार का भी सामना करना पड़ा था। अब ऐसे में यदि तीसरे मुकाबले में रोहित शर्मा जीत जाते हैं तो वो पूर्व कप्तान एमएस धोनी के इस रिकॉर्ड की तो बराबरी कर ही लेंगे। इसके बाद टी-20 विश्वकप में इस रिकॉर्ड को भी तोड़ देंगे।
रोहित बने दुनिया में सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल खेलने वाले खिलाड़ी
रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए दूसरे टी-20 में उनके करियर का 150वां टी20I इंटरनेशनल मैच खेला। रोहित से पहले कोई भी खिलाड़ी टी-20 में इतने मैच नहीं खेल पाया है। इस हिसाब से वो दुनिया में सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
ये भी पढ़ें: मैदान पर चौके-छक्कों की बरसात करने वाले शिवम की ये हैं ‘प्रेम-कहानी’
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on