Monday, August 18

अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज में भारत 2-0 से पहले ही अपने नाम कर चुका है। अब इस सीरीज का अंतिम मैच बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। अब तक खेले गए दोनों मैचों में भारत के लिए रोहित शर्मा की बल्लेबाजी के अलावा कई अन्य सकारात्मक पहलू उभर कर सामने आए हैं। खासकर युवा हरफनमौला खिलाड़ी शिवम दुबे ने इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने दोनों मैचों में ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़कर टीम को आगामी विश्वकप में अपने चयन के लिए मैसेज दे दिया है। अब माना जा रहा है कि तीसरे मैच के लिए कप्तान रोहित शर्मा और मैनेजमेंट टीम में कुछ बदलाव कर सकते हैं। इसके पीछे का कारण अपनी बेंच स्ट्रेंथ को चेक करना है।

इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका 

अफगानिस्तान के खिलाफ दो मैचों में भारतीय टीम मैदान पर तीन स्पिनर्स के साथ उतरे थे। इसमें अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई और वॉशिंगटन सुंदर का नाम शामिल है। जिसमें से अक्षर और सुंदर गेंद के अलावा बल्ले से भी रन बनाने की क्षमता रखते हैं। इसके अलावा इस सीरीज में विकेटकीपर के तौर पर जितेश शर्मा खेलते हुए नजर आए। मीडिया रिपोर्ट्स के मूताबिक तीसरे मुकाबले में टीम दो स्पिन के साथ उतर सकती है। अगर दो स्पिन गेंदबाज टीम में होंगे तो तीसरे स्पिन गेंदबाज की जगह किसी तेज गेंदबाज को मौका मिल सकता है। ऐसे में आवेश खान को टीम में मौका मिल सकता है। इसके अलावा यदि टीम चाहे तो जितेश की जगह तीसरे मैच में संजू सैमसन को भी मौका दे सकती है।

भारतीय टीम का स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्वोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, तिलक वर्मा, कुलदीप यादव, आवेश खान

ये भी पढ़ें: MS Dhoni के इस रिकॉर्ड को जल्द ही तोड़ देंगे ‘हिटमैन’ शर्मा

स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और  football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on

Share.

साल 2020 से स्पोर्ट्स पत्रकारिता में एक सिपाही के तौर पर कार्यरत हूं। प्रत्येक खेल में उसके सभी पहलुओं के धागे खोलकर आपके सामने रखने की कोशिश करूंगा। विराट व रोहित का बल्ला धोखा दे सकता है, लेकिन आपको यहां खबरों की विश्वसनियता पर कभी धोखा नहीं मिलेगा। बचपन से ही क्रिकेट के साथ-साथ अन्य खेलों में खास दिलचस्पी होने के कारण इसके बारे में लिखना बेहद पसंद है।

Leave A Reply

Exit mobile version