Rohit Sharma: रोहित शर्मा को संन्यास लेना चाहिए या नहीं, इस साल उनके रिकॉर्ड देखकर आप खुद लीजिए फैसला

Rohit Sharma: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को इस समय टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेना चाहिए या नहीं, इस बात को लेकर अब हर तरफ यह बहस छिड़ गई है।

Google News Sports Digest Hindi

Rohit Sharma: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को इस समय टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेना चाहिए या नहीं, इस बात को लेकर अब हर तरफ यह बहस छिड़ गई है। क्यूंकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस समय काफी खराब फॉर्म से गुजर रहे है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित (Rohit Sharma) ने अलग-अलग क्रम पर बल्लेबाजी की है। लेकिन तब भी वह रन नहीं बना पा रहे है।

Rohit Sharma
image source via getty images

इतना ही नहीं उनकी कप्तानी पर भी इस समय सवाल उठने लगे हैं। तभी तो अब उसके बाद से ही सभी तरफ से रोहित (Rohit Sharma) को संन्यास लेने की सलाह दी जा रही है। इसके अलावा हम आपको रोहित के रिकॉर्ड्स के बारे में बताते है। इसको देखकर अब आप खुद फैसला कीजिए की रोहित को आगे टेस्ट फॉर्मेट खेलना चाहिए या फिर संन्यास ले लेना चाहिए।

इस साल Rohit Sharma ने लगाए हैं 2 शतक :-

IND vs NZ: WTC Points Table Team India's dominance ends, Rohit and company in trouble
IND vs NZ: WTC Points Table Team India’s dominance ends/Getty Images

साल 2024 में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टेस्ट क्रिकेट में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है। उन्होंने इस साल की शुरुआत में ही फरवरी में इंग्लैंड की टीम के खिलाफ घरेलू धरती पर 2 सेंचुरी लगाई थीं। लेकिन फिर इसके बाद से ही टेस्ट क्रिकेट में उनका बल्ला एक दम से शांत है। वहीं इस साल टेस्ट में उनका पहला शतक राजकोट में लगाया था और दूसरा शतक धर्मशाला में आया था।

साल 2024 में रोहित का बल्लेबाजी औसत बेहद खराब :-

IND vs NZ: Rohit Sharma got a Diwali gift, it is something that will blow your mind
IND vs NZ-Rohit Sharma Test Captaincy/Getty Images
सम्बंधित खबरें

साल 2024 में अभी तक भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कुल 14 टेस्ट मैच खेले है। इन मुकाबलों में खेलते हुए उन्होंने 25.42 के औसत से 610 रन बनाए हैं। वहीं इस दौरान खेलते हुए उनके बल्ले से केवल 2 सेंचुरी और 2 हाफ सेंचुरी ही आई हैं।

भारतीय कप्तान रोहित का पिछला प्रदर्शन :-

IND vs NZ: Rohit Sharma got a Diwali gift, it is something that will blow your mind
IND vs NZ-Rohit Sharma /Getty Images

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने साल 2024 में अभी तक कुल 2 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं। फरवरी के बाद से उनके बल्ले से कोई बड़ी पारी नहीं आई है। लेकिन पिछली 15 पारियों में भारतीय कप्तान के बल्ले से केवल 2 अर्धशतक ही आए है।

रोहित शर्मा का यह ऑस्ट्रेलिया दौरा रहा है खराब :-

इस समय भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं। क्यूंकि अपने निजी कारणों के चलते हुए पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच को उन्होंने मिस कर दिया था। इसके बाद फिर वह दूसरे टेस्ट मैच में टीम के साथ जुड़े थे। वहीं अभी तक खेली गई उनकी 6 पारियों में उनके बल्ले से एक भी अच्छी पारी नहीं आई है।

Rohit Sharma: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान भारतीय कप्तान का एडिलेड में कैसा है प्रदर्शन, जानिए कैसे हैं आंकड़े
image source via getty images

भारतीय कप्तान ने एडिलेड टेस्ट की दोनों पारियों में 3 और 6 रन, जबकि ब्रिसबेन टेस्ट में केवल 10 रन और अब मेलबर्न टेस्ट की दोनों पारियों में 3 और 9 रन बनाए है। अब उनके इस तरह के प्रदर्शन के चलते हुए रोहित के रिटायरमेंट के कयास लगाए जा रहे है। वहीं अब यह भी कहा जाने लगा है कि वह बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच भी नहीं खेलेंगे और संन्यास ले लेंगे।

Latest Cricket News in HindiLatest Football News in HindiLatest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More