Saturday, July 12

SA20 becomes world’s second-richest T20 league after IPL: दक्षिण अफ्रीका की टी20 लीग SA20 अब इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के बाद दुनिया की दूसरी सबसे महंगी फ्रेंचाइजी टी20 लीग बन चुकी है। सीजन 4 के ऑक्शन से पहले लीग ने हर टीम के लिए सैलरी कैप को बढ़ाकर 2.3 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 19.2 करोड़ रुपये) कर दिया है। यह लीग के इतिहास का सबसे बड़ा बजट है। इस साल 9 सितंबर को जोहान्सबर्ग में ऑक्शन होगा, जिसमें कुल 72 खिलाड़ियों के लिए बोली लगेगी।

ऑक्शन में 60% स्क्वाड बनेगी नई

हर टीम अधिकतम 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है, जिनमें 3 दक्षिण अफ्रीकी और 3 विदेशी खिलाड़ी शामिल होंगे। इसका मतलब है कि स्क्वाड का लगभग 60 प्रतिशत हिस्सा ऑक्शन के जरिए ही तैयार किया जाएगा। इससे फ्रेंचाइजियों को अपनी टीम को नए सिरे से बनाने का मौका मिलेगा और ऑक्शन दिन काफी रोमांचक रहेगा।

RTM कार्ड से फ्रेंचाइजियों को मिलेगा एक और मौका

इस बार SA20 ने ‘राइट टू मैच’ (RTM) कार्ड की सुविधा शुरू की है। इस कार्ड की मदद से टीमें अपने पुराने खिलाड़ियों को ऑक्शन में वापस हासिल कर सकेंगी, बशर्ते वो सीजन 3 की टीम का हिस्सा रहे हों। हालांकि RTM कार्ड का इस्तेमाल इस बात पर निर्भर करेगा कि ऑक्शन से पहले टीम ने कितने साउथ अफ्रीकन खिलाड़ी रिटेन किए हैं।

वाइल्डकार्ड स्लॉट से बढ़ेगा एक्स फैक्टर

SA20 के ऑक्शन में एक और दिलचस्प नियम वाइल्डकार्ड स्लॉट है। इस स्लॉट से टीमें सैलरी कैप के बाहर जाकर किसी एक खिलाड़ी (लोकल या विदेशी) को साइन कर सकती हैं। यह सुविधा उन टीमों को फुर्तीला बनाने में मदद करेगी जो सीजन शुरू होने के करीब किसी बड़े नाम को जोड़ना चाहती हैं।

युवा खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

SA20 लीग लगातार युवा प्रतिभाओं को बढ़ावा देने का प्रयास कर रही है। इस साल भले ही ‘रूकी ड्राफ्ट’ को हटा दिया गया हो, लेकिन एक नया नियम यह सुनिश्चित करता है कि हर टीम को अपनी फाइनल 19 सदस्यीय स्क्वाड में कम से कम दो अंडर-23 खिलाड़ी शामिल करने होंगे। इससे युवा खिलाड़ियों को बड़े मंच पर खुद को साबित करने का मौका मिलेगा।

क्रिकेट ऑपरेशंस हेड ने क्या कहा

SA20 के क्रिकेट ऑपरेशंस हेड स्टीफन कुक ने कहा, “इस बार का ऑक्शन अब तक का सबसे रोमांचक होने वाला है। RTM कार्ड और बढ़े हुए सैलरी कैप जैसी सुविधाएं टीमों को आक्रामक बोली लगाने के लिए प्रेरित करेंगी। टीमों के पास भविष्य की रणनीति को फिर से तय करने का मौका होगा, और खिलाड़ियों के लिए यह करियर बदल देने वाला मोका बन सकता है।”

लौट रहे हैं मशहूर ऑक्शनियर रिचर्ड मैडली

SA20 के इस बड़े ऑक्शन में एक बार फिर मशहूर ऑक्शनियर रिचर्ड मैडली की वापसी हो रही है। वे पहले भी IPL और SA20 के ऑक्शन को मजेदार और यादगार बना चुके हैं। इस बार उनका अंदाज़ फिर से दर्शकों को रोमांचित करेगा।

SA20 सीजन 4 की शुरुआत दिसंबर से

SA20 का चौथा सीजन 26 दिसंबर 2025 से शुरू होगा। उससे पहले इस ऑक्शन के जरिए सभी टीमों की तस्वीर पूरी तरह से बदल सकती है। नए खिलाड़ियों के आने, रणनीतिक फैसलों और बढ़ते बजट के साथ यह सीजन SA20 के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा साबित हो सकता है।

क्रिकेट से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

नीतिश कुमार मिश्र (Neetish Kumar Mishra) एक अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में पेश करने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की गहरी समझ के साथ, खेल समाचार, आंकड़े, मैच प्रीव्यू, हेड टू हेड रिकॉर्ड और फैंटेसी 11 प्रेडिक्शन में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version