दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में आज राजस्थान रॉयल्स (RR) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच आईपीएल 2024 के सीजन का 56वां मुकाबला खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की टीम ने राजस्थान के सामने 222 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। इसके जवाब में राजस्थान की टीम सिर्फ 201 रन ही बना सकी। इस हिसाब से मुकाबले को दिल्ली की टीम 20 रनों से जीत गई। इस जीत के साथ ही दिल्ली के अब 12 अंक हो चुके हैं। दूसरी तरफ राजस्थान के 16 अंक हैं। दिल्ली ने राजस्थान को इस मुकाबले में हराकर पांचवा स्थान हासिल कर लिया है।
संजू की ताबड़तोड़ पारी गई बेकार
राजस्थान की तरफ से कप्तान संजू सैमसन ने ताबड़तोड़ पारी खेली लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला सकें। उन्होंने 46 गेंदों का सामना करते हुए कुल 86 रन बनाए। इस दौरान संजू के बल्ले से 6 छक्के और 8 चौके निकले। संजू के अलावा राजस्थान के लिए रियान पराग ने 27 और शुभम दुबे ने 25 रन बनाए। दूसरी तरफ दिल्ली के तीन गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। जिसमें कुलदीप यादव ने 2 विकेट, मुकेश कुमार ने 2 विकेट और अक्षर पटेल ने किफायती गेंदबाजी कर 1 विकेट अपने नाम किया।
इससे पहले दिल्ली के उनके युवा ओपनर बल्लेबाज जेक फ्रेजर मैगर्क ने दमदार पारी खेली। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने आज के मुकाबले में 20 गेंदों का सामना करते हुए 50 रन बनाए। इसके अलावा अभिषेक पोरेल ने 36 गेंदों में 65 रन की पारी खेली। अंतिम ओवर में ट्रिस्टन स्टब्स ने 20 गेंदों में 41 रन बनाए।