Saturday, July 12

SRH vs LSG, IPL 2024: आज लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच में मुकाबला होने वाला है। हैदराबाद में आज दोनों टीमों के बीच में एक तेज मुकाबला देखने को मिल सकता है। क्यंकि यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जायेगा। और इस मैच में हैदराबाद की टीम को अपने घरेलू मैदान पर खेलने का फायदा और दर्शकों का सपोर्ट भी मिलने वाला है।

एक बात और इन दोनी ही टीमों को अपने पिछले मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। और अब दोनों ही टीम इस हार के सिलसिले को तोड़ कर आगे बढ़ना चाहती है। और दोनों ही टीमें अपने अगले सभी मैचों को जीतकर अपनी जगह प्ले ऑफ में पक्का करना चाहती है। इसलिए ही यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम माना जा रहा है।

क्यूंकि प्ले ऑफ में आगे जाने के लिए ये दोनों ही टीमें हैदराबाद और लखनऊ की टीम अभी भी दावेदारों में शामिल है। और दोनों ही टीमें अब आगे बढ़ने के लिए अपना पूरा जोर लगा रही है। यहाँ पर अगर हम इन दोनों ही टीमों में अंतर की बात करे तो हैदराबाद की बैटिंग काफी अच्छी नजर आ रही है। और इस टीम के सभी खिलाडी काफी अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे है।

क्यूंकि इस बार के आईपीएल के सीजन में हैदराबाद की टीम ने कुछ बड़े स्कोर बनाये है। और इन बड़े स्कोर को बना कर हैदराबाद की टीम विपक्षी टीम पर पूरा दवाब बना देती है। जिससे विपक्षी टीम पहले ही इस बड़े स्कोर को देखकर डर जाती है। वहीँ बात करे लखनऊ की टीम की तो उनकी बल्लेबाजी इस बार काफी अच्छी नहीं नजर आ रही है।

और अगर इन दोनों ही टीमों की गेंदबाजी की बात करे तो लखनऊ की गेंदबाजी इस समय ठीक नहीं नजर आ रही है। इस समय लखनऊ की टीम के गेंदबाज मयंक यादव चोट के कहलर टीम से बहार चल रहे है। लखनऊ की इस टीम में बेटिंग साइड में केएल राहुल, मार्कस स्टोइनिस जैसे बड़े खिलाड़ी शामिल हैं।

और वहीं गेंदबाजी में लखनऊ की टीम अब हैदराबाद से काम जोर नजर आ रही है।आज के मौसम में हैदराबाद की टीम को अपने घरेलु मैदान पर खेलने का काफी फायदा होने वाला है। इस मैच में आज मौसम काफी अहम माना जा रहा है।

हैदराबाद vs लखनऊ पिच रिपोर्ट :- आज का मैच हैदराबाद के राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाला है। हैदराबाद की पिच बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी मानी जाती है। और अभी तक हुए इस सीजन में आईपीएल के मैच के दौरान यह पीछ बल्लेबाजी के लिए अच्छी रही है। और हैदराबाद की टीम ने अपने इस घरेलु मैदान पर खेलकर काफी फायदा भी उठाया है।

क्यूंकि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने इस मैदान पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने बड़ा स्कोर भी बनाया है। इस बार खेलते हुए हैदराबाद की टीम ने कई बड़े स्कोर भी बनाये है। इस बार हैदराबाद की टीम ने कई कीर्तिमान भी स्थापित किये है। और अगर आज के मैच से पहले मौसम की बात की जाये तो आज के मैच में मौसम ख़राब रह सकता है ,जो की चिंता की बात हो सकती है।

क्यूँकि मैच से एक दिन पहले भी इस मैदान पर बारिश हुई थी। और आज के मैच में भी हमें बारिश देखने को मिल सकती है। अगर आज के मैच में बारिश हुई तो इन दोनों ही टीमों को इसका नुकशान हो सकता है। यह मैच भी भारतीय समयानुसार आज शाम 7 : 30 बजे ही शुरू होगा। भारतीय समय के अनुसार आज शाम 7 बजे टॉस होगा।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन :-

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन :- ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, नीतीश कुमार रेड्डी, शाहबाज अहमद, अब्दुल समद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन.

लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन :- केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, एश्टन टर्नर, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, मोहसीन खान, यश ठाकुर.

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version