Shakib Al Hasan: बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से अपने सन्यास का ऐलान कर दिया है। वहीं अब इसके बाद वह कभी भी बांग्लादेश की टीम के लिए इस फॉर्मेट में खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे। इस समय शाकिब (Shakib Al Hasan) की उम्र 37 साल की हो गई है।
तभी तो बांग्लादेश के इस दिग्गज ऑलराउंडर (Shakib Al Hasan) ने अपने देश के लिए 129 टी20 मुकाबले खेले हैं। वहीं इन मुककबलों में खेलते हुए उन्होंने 2551रन भी बनाए है जबकि इन्हीं मुकाबलों में खेलते हुए उन्होंने 149 विकेट भी लिए है। इन तीन कारणों की वजह से ही शायद उन्होंने टी 20 से सन्यास लेने का मन बनाया हो।
Shakib Al Hasan बढ़ती उम्र की वजह से :-
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने अपनी बढ़ती हुई उम्र को देखते हुए ही शायद इस फॉर्मेट से अपने सन्यास का फैसला किया है। क्यूंकि इस समय उनकी उम्र भी 37 साल की हो गई है। इसके अलावा यह स्टार ऑलराउंडर साल 2006 से ही अपने देश के लिए इस फॉर्मेट को खेल रहा है।
Shakib Al Hasan खराब फॉर्म की वजह से :-
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) का अभी हाल का टी 20 फॉर्मेट का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। क्यूंकि अभी जून में ही हुए टी20 वर्ल्ड कप में भी उनका परफॉर्मेंस कुछ खास नहीं रहा था। इस टी20 वर्ल्ड कप में खेलते हुए उन्होंने 7 मैचों में सिर्फ 112 रन बनाए थे। जबकि उनके खाते में सिर्फ 3 विकेट ही आए थे।
Shakib Al Hasan नए खिलाड़ियों को मौका देने के लिए :-
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) के इस फॉर्मेट से सन्यास लेने के बाद बांग्लादेश टी20 टीम में उनकी जगह खाली हो जाएगी। इस तरह से अब उनकी जगह पर नए खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है।
साथ ही उन्होंने सन्यास लेने के दौरान अपने बयान में यह भी कहा था कि साल 2026 में होने वाले विश्व कप को ध्यान में रखते हुए मेरे लिए संन्यास लेने का यह सही समय है। मुझे अब पूरी उम्मीद है कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड कुछ अच्छे खिलाड़ियों को ढूंढने में सफल रहेगा। जिससे हमारी यह टीम आगे अच्छा प्रदर्शन भी करेगी।
ये भी पढ़ें: डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट
1 Comment
Pingback: Indian U-19 Team: भारतीय टीम ने किया ऑस्ट्रेलिया का सूपड़ा साफ, तोडा 30 साल पुराना रिकॉर्ड | Sports Digest Hindi - Best Sports News Website i