Tuesday, July 15

List of Indian Players Who Scored a Century in Debut Test

टेस्ट क्रिकेट का फॉर्मेट क्रिकेट के अन्य फॉर्मेट से मुश्किल माना जाता है। ऐसे इस फॉर्मेट में कुछ खिलाड़ियों ने ऐसे-ऐसे कारनामे किए हैं, जिसके चलते वे पूरी दुनिया में अपना नाम कमाया। इस मामले में भारतीय क्रिकेटर भी किसी से पीछे नहीं हैं। टेस्ट क्रिकेट में कई भारतीय खिलाड़ियों ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में ही शानदार पारियां खेली हैं और टीम में अपनी जगह पक्की की है। कुछ भारतीय खिलाड़ियों ने तो डेब्यू टेस्ट मैच में शतक जड़ने का भी कारनामा किया है।

अमूमन, जब कोई खिलाड़ी अपने डेब्यू टेस्ट (Century in Debut Test) मैच में शतक लगा देता है, तो उसके बल्लेबाजी करने के कौशल पर किसी भी प्रकार का शक नहीं रह जाता है। कई सारे भारतीय क्रिकेटरों ने अपने करियर के पहले टेस्ट मैच में शतकीय पारियां खेलकर दिग्गजों की सूची में अपना नाम दर्ज कराया है। उनमें से कुछ खिलाड़ियों का करियर लंबा रहा, तो कुछ खिलाड़ी अतीत के पन्नों में गुम हो गए। यहां हम आपको उन 5 भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने डेब्यू टेस्ट मैच में शतक लगाया है।

डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट (Century in Debut Test)

लाला अमरनाथ (Lala Amarnath) 

डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने के मामले में लाला अमरनाथ का भी नाम इस लिस्ट में शामिल है। उन्होंने दिसंबर 1933 में मुंबई के जिमखाना क्रिकेट ग्राउंड में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए टेस्ट मैच में शतक लगाते हुए 118 रनों की पारी खेली थी। लाला अमरनाथ भारत की तरफ से डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज हैं।

पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw)

Century in Debut Test: Prithvi Shaw / Getty Images

पृथ्वी शॉ सबसे कम उम्र में डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। उन्होंने साल 2018 में राजकोट गुजरात में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए टेस्ट मैच में 134 रन बनाकर यह उपलब्धि हासिल की थी।

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)

Century in Debut Test: shreyas iyer / Getty Images

साल 2021 भारत बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट मैच में श्रेयस अय्यर ने अपना डेब्यू टेस्ट मैच खेला था और इस मुकाबले में उन्होंने मैच की पहली पारी में शानदार शतक लगाते हुए 105 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। इस तरह वो भारत की तरफ से पहला टेस्ट शतक लगाने वाले 16वें खिलाड़ी बन गए थे।

यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal)

Century in Debut Test: yashasvi-records / Getty Images

मौजूदा वक्त में भारत के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का भी नाम इस लिस्ट में शामिल है, उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट मैच में शतक लगाया था और अपने पहले मैच में शतक लगाने वाले 17वें भारतीय खिलाड़ी बने थे।

शिखर धवन (Shikhar Dhawan)

Century in Debut Test: Shikhar Dhawan / Getty Images

भारतीय टीम के बाएं हाथ के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने मार्च 2013 मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में मात्र 85 गेंदों पर तूफानी पारी खेलते हुए शतक ठोक दिया था। बता दें कि, भारत की तरफ से डेब्यू टेस्ट में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड भी शिखर धवन के नाम दर्ज है।

डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी :

खिलाड़ी 

रन विपक्षी टीम  मैच का स्थान

वर्ष

लाला अमरनाथ

118 इंगलैंड मुंबई दिसंबर 1933

दीपक शोधन

110 पाकिस्तान कोलकाता दिसंबर 1952
एजी कृपाल सिंह 100* न्यूज़ीलैंड हैदराबाद (डेक्कन)

नवंबर 1955

अब्बास अली बेग

112 इंगलैंड मैनचेस्टर  जुलाई 1959

हनुमंत सिंह

105 इंगलैंड  दिल्ली फरवरी 1964
गुंडप्पा विश्वनाथ 137 ऑस्ट्रेलिया कानपुर

नवंबर 1969

सुरिंदर अमरनाथ

124 न्यूज़ीलैंड ऑकलैंड

जनवरी 1976

मोहम्मद अजहरुद्दीन

110

इंगलैंड कोलकाता

दिसंबर 1984

प्रवीण आमरे

103  दक्षिण अफ़्रीका डरबन

नवंबर 1992

सौरव गांगुली

131 इंगलैंड प्रभु का

जून 1996

वीरेंद्र सहवाग 105 दक्षिण अफ़्रीका Bloemfontein

नवंबर 2001

सुरेश रैना

120 श्रीलंका कोलंबो जुलाई 2010
शिखर धवन 187 ऑस्ट्रेलिया मोहाली

मार्च 2013

रोहित शर्मा

177 वेस्टइंडीज  कोलकाता नवंबर 2013
पृथ्वी शॉ 134  वेस्टइंडीज  राजकोट

अक्टूबर 2018

श्रेयस अय्यर 

105 न्यूज़ीलैंड  कानपुर नवंबर 2021
यशस्वी जायसवाल 171 वेस्टइंडीज  रोसो

जुलाई 2023

 

यह भी पढ़ें:- On This Day: CSK फैंस के लिए आज का दिन है बेहद खास, कप्तान MS Dhoni ने 2010 में रचा था इतिहास

Share.

Sports Content Writer शिव मंगल सिंह (Shiv Mangal Singh) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में पेश करने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Exit mobile version