Shakib Al Hasan Video: इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शाकिब अल हसन मैदान पर खड़े हुए है। लेकिन तभी वहां पर एक ग्राउंड्समैन अपने हाथ में फ़ोन लिए शाकिब अल हसन के पास आता है और उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश करता है। इस प्रकार से सेल्फी लेने का बर्ताब शाकिब को बिलकुल भी पसंद नहीं आया।
तभी बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन मैदान पर ही उस ग्राउंड्समैन की गर्दन को पकड़ कर उनको धक्का दे देते है। हम आपको यहाँ पर बता देना चाहते है कि इस स्टार ऑलराउंडर को कई बार मैदान पर ऐसी हरकतें करते हुए भी देखा गया है। क्यूँकि चाहे ही घरेलु क्रिकेट हो या इंटरनेशनल क्रिकेट हो कई बार उनको मैदान के बीच में ही अपने आपे को खोते हुए देखा गया है।
बांग्लादेश के ये स्टार ऑलराउंडर इस सब के लिए बैन भी झेल चुके है। लेकिन फिर भी ये स्टार ऑलराउंडर अभी तक भी सुधरने का नाम ही नहीं लेता है। अब जब शाकिब अल हसन का ये वाला वीडियो सामने आया है तो हर तरफ एक बार फिर से शाकिब की आलोचना हो रही है। जिसमें सेल्फी लेने आए ग्राउंड्समैन से हाथापाई करने की उनको जरुरत ही नहीं थी। वो ग्राउंड्समैन केवल उनके साथ सेल्फी लेने ही तो आया था , इसमें लड़ाई करने की क्या बता थी या मारने की क्या जरुरत थी।
हाँ यहाँ पर हम मान सकते है कि जिस तरीके से ग्राउंड्समैन ने यह तरीका अपनाया है वो शाकिब को पसंद नहीं आया है। लेकिन इस सब में उनको ग्राउंड्समैन के साथ ऐसा नहीं करना चाहिए था। क्यूंकि इस वीडियो में वो उस ग्राउंड्समैन की गर्दन को पकड़ते हुए भी दिकहि दिए है और बाद में उनको धक्का देते भी दिखाई दिए है।
This is not the first time. Shouldn't he be suspended by Bangladesh cricket?
Shakib Al Hasan, the Bangladesh allrounder, was involved in a physical confrontation with a fan who attempted to take a selfie with him without consent.#Bangladesh #cricket @BCBtigers @Sah75official pic.twitter.com/hgJCMrDPEW
— Easwaran Christian Rutnam (@easwaranrutnam) May 7, 2024
इस समय इस स्टार ऑलराउंडर को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। यह पहला मौका ही नहीं है जब शाकिब अल हसन अपनी ऐसी हरकतों से सुर्ख़ियों में आये है। इससे पहले भी वो कई बार ऐसा कर चुके है। साल 2021 में भी शाकिब घरेलु टूर्नामेंट में अंपायर से भिड़ते हुए दिखाई दिए थे। इस मैच में शाकिब इतना गुस्सा हो गए थे कि उन्होंने स्टंप को उखाड़ा और जमीन पर दे मारा था। इस हरकत के लिए शाकिब के खिलाफ कार्यवाही भी की गई थी।
1 Comment
Pingback: JPN Vs MNG: Shameful records made in T20 cricket for the second time, Mongolia team collapsed for just 12 runs