Shreyas Iyer: इस समय भारतीय टीम में वापसी की कोशिश कर रहे बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने रणजी ट्रॉफी में बैक टू बैक शतक लगाकर सभी चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। अय्यर का यह लगातार दूसरा शतक है। इस समय भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे मुंबई के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए काफी धूम मचा रहे है।
अब इस भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने ओडिसा के खिलाफ पहले दिन खेलते हुए 101 गेंद में शतक लगाकर भारतीय टीम में अपनी वापसी की दावेदारी पेश कर दी है। यह मुकाबला मुंबई और ओडिसा की टीम के बीच खेला जा रहा है। तभी तो अब अय्यर ने खेल के पहले दिन मुंबई के लिए 152 रनों की नाबाद पारी खेली है। वहीं पहले दिन मुंबई की टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 385 बना लिए है। वहीं इस रणजी ट्रॉफी के सीजन में यह अय्यर (Shreyas Iyer) का लगातार दूसरा शतक है।
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की इस शतकीय पारी में उनको बल्लेबाज सिद्धेश लाड का बेहतरीन सहयोग मिला। क्यूंकि उनके अलावा बल्लेबाज सिद्धेश लाड ने भी बेहतरीन शतक लगाया। बल्लेबाज सिद्धेश लाड भी 234 गेंद का सामना कर 14 चौके के साथ नाबाद 116 रन बनाकर खेल रहे हैं। इसके अलावा यह दोनों बल्लेबाज अब तक चौथे विकेट के लिए 231 रन की अटूट साझेदारी कर चुके हैं। वहीं आज खेल के दूसरे दिन अभी तक सिद्धेश लाड ने 331 गेंद खेलते हुए 17 चौकों के साथ 165 रन पर खेल रहे है। वहीं आज खेल के दूसरे दिन अभी तक मुंबई की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 556 रन बना लिए है।
Shreyas Iyer ने की ताबड़तोड़ बैटिंग :-
भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर 152 रनों की पारी में 18 चौके और चार छक्के लगा चुके हैं। इसके अलावा इस रणजी सीजन में यह इनका लगातार दूसरा शतक भी है। आज दूसरे दिन खेलते हुए अय्यर (Shreyas Iyer) 228 गेंद में 233 रन बनाकर आउट हो गए है। वहीं इससे पहले उन्होंने पिछले मुकाबले में 142 रन बनाए थे। क्यूंकि मुंबई के लिए ये दोनों बल्लेबाज अय्यर और लाड उस समय मैदान में आए थे जब बिपलब सामंत्रेय ने लगातार गेंदों पर ओपनर बल्लेबाज अंगकृष्ण रघुवंशी (92 रन, 124 गेंद, 13 चौके, तीन छक्के) और कप्तान अजिंक्य रहाणे (00) को आउट कर दिया था। वहीं मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे एक बार फिर बल्लेबाजी में फ्लॉप रहे है।
इसके अलावा इस बार पृथ्वी शॉ की की जगह पर अंगकृष को मुंबई की टीम में शामिल किया गया है। क्यूंकि इस मुकाबले में ओडिसा के गेंदबाज सामंत्रेय ने रघुवंशी को बोल्ड कर दिया था। इसके बाद फिर उन्होंने रहाणे को अगली गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। वहीं तब मुंबई की टीम को मिले दो लगातार झटकों के बाद अय्यर (Shreyas Iyer) और लाड दोनों बल्लेबाजों पर काफी जिम्मेदारी आ गई थी। तब इन दोनों मुंबई के बल्लेबाजों ने ओडिसा के गेंदबाजों का डटकर सामना किया।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।