वैसे 11 जनवरी से भारत और आफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। लेकिन इसके लिए पहले से ही बीसीसीआई ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया था। इस दौरान बीसीसीआई ने कुल तीन सलामी बल्लेबाजों का चयन किया था। जिसमें कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल का नाम शामिल था। हांलाकि पहले माना जा रहा था कि कप्तान रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल ही पारी की शुरुआत करेंगे, लेकिन अब खबर आ रही है कि रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जायसवाल पारी की शुरुआत करते हुए दिखाई देंगे।
गिल का क्या होगा?
भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने आज मीडिया के सामने इस बात को साफ कर दिया कि रोहित के साथ जायसवाल ही ओपनिंग करेंगे। भारतीय टीम के इस नए फैसले के बाद शुभमन गिल के लिए ये बिल्कुल नया अनुभव होगा। शुभमन भारतीय टीम के लिए तीनों फॉर्मेट्स में ओपनिंग करते हैं। अब ऐसे में शुभमन के लिए परेशानी बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। सवाल कई है जैसे क्या शुभमन गिल तीसरे नंबर पर आएंगे? क्या शुभमन को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल पाएगी या नहीं? लेकिन उनके तीसरे नंबर पर आने की ज्यादा संभावना है, क्योंकि विराट कोहली ने उनका काम आसान कर दिया है। विराट कोहली कुछ व्यक्तिगत कारणों के चलते मोहाली वाले मैच में नहीं खेल पाएंगे। ऐसे में माना जा रहा है कि विराट के नंबर पर पहले मैच में गिल ही बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे सकते हैं।

पहली बार होम ग्राउंड पर खेलेंगे गिल
शुभमन गिल के लिए ये पहली बार होगा कि जब वो अपने होम ग्राउंड पर इंटरनेशनल मैच खेलते हुए दिखाई देंगे। बता दें गिल पंजाब के ही रहने वाले हैं। बावजूद इसके वो अभी तक उनके होम ग्राउंड आईएस बिंद्रा मोहाला क्रिकेट स्टेडियम में एक भी इंटरनेशल मैच नहीं खेल पाए हैं। अब वो अपने होम ग्राउंड पर एक नई जिम्मेदारी निभाते हुए नजर आएंगे। इससे पहले गिल ने टेस्ट, वनडे और टी-20 में बतौर ओपनर ही बल्लेबाजी की है।
ये भी पढ़ें: जानिए क्यों मोहाली की पिच पर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला सही है?
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें Facebook, Twitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।
shubman gill first time in playing in mohali in t20i india vs afghanistan