South Africa Team: श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम को घोषणा, तेम्बा बावुमा की हुई वापसी
South Africa Team: अभी हाल ही में 27 नवंबर से श्रीलंका क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाने वाली है।
South Africa Team: अभी हाल ही में 27 नवंबर से श्रीलंका क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम (South Africa Team) के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाने वाली है। वहीं विश्व टेस्ट चैम्पियशिप के अंतर्गत खेली जाने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में तेम्बा बावुमा की कप्तान के तौर पर (South Africa Team) टीम में वापसी हुई है। क्यूंकि वह चोट से उबरने के बाद टीम में वापस लौटे है। उनके अलावा तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा का भी इस टीम (South Africa Team) में चयन हुआ है। इसके अलावा उनको भारत के खिलाफ हुई टी-20 सीरीज से आराम दिया गया था।
South Africa Team इन खिलाड़ियों को भी मिली है टीम में जगह :-
इस बार दक्षिण अफ्रीका की टीम (South Africa Team) में डेन पीट को शामिल नहीं किया गया है। क्यूंकि इस गेंदबाज ने बांग्लादेश के विरुद्ध एक टेस्ट में सिर्फ 1 विकेट हासिल किया था।
वहीं इस बार टेस्ट टीम में केशव महाराज और सेनुरन मुथुसामी के रूप में 2 मुख्य स्पिन गेंदबाज चुने गए है। इसके अलावा टीम में (South Africa Team) कागिसो रबाडा, डेन पैटरसन, वियान मुल्डर, मार्को येंसन और गेराल्ड कोएत्जी को तेज गेंदबाज के तौर पर चुना गया है।
WTC अंक तालिका में दोनों टीमों की स्थिति :-
अभी भी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की दौड़ में दक्षिण अफ्रीकी (South Africa Team) और श्रीलंकाई टीम फाइनल में अपनी जगह बना सकती है। क्यूंकि श्रीलंका की टीम ने WTC के इस मौजूदा चक्र में 9 मुकाबलों में से 5 मैच जीते हैं। जबकि उनको 4 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है।
अभी WTC में 55.56 प्रतिशत अंक के साथ श्रीलंका की टीम फिलहाल तीसरे स्थान पर है। वहीं दक्षिण अफ्रीका की टीम ने इस दौरान 8 मुकाबले खेले है। इन मुकाबलों में खेलते हुए उन्होंने 4 को जीता है जबकि 3 में उनको हार का सामना करना पड़ा है। वहीं इस दौरान उनका जीत प्रतिशत 54.17 रहा है। इसके अलावा वह अभी अंक तालिका में पांचवें स्थान पर हैं।
दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट टीम :-
तेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंगहैम, गेराल्ड कोएत्जी, टोनी डी जोरजी, मार्को येंसन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, वियान मुल्डर, सेनुरन मुथुसामी, डेन पैटरसन, कगिसो रबाडा, ट्रिस्टन स्टब्स, रयान रिकेल्टन और काइल वेरिन।
श्रीलंकाई टेस्ट टीम :-
धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, दिनेश चांदीमल, एंजेलो मैथ्यूज, कुसल मेंडिस, कामिंडु मेंडिस, ओशादा फर्नांडो, सदीरा समरविक्रमा, प्रभात जयसूर्या, निशान पेइरिस, लसिथ एम्बुलडेनिया, मिलन रथनायके, असिथा फर्नांडो, विश्वा फर्नांडो, लाहिरु कुमारा और कसुन राजिथा।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।