Ashwin and Jadeja: अभी हाल ही में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच 22 नवंबर से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत होने वाली है। इन दोनों टीमों के बीच इस टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में खेला जाने वाला है। तभी तो अब संभावना यह है कि यहां पर होने वाले मैच में भारतीय टीम एक स्पिन विकल्प के साथ मैदान में उतर सकती है।

वहीं अब ऐसे में रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा (Ashwin and Jadeja) में से किसी एक खिलाड़ी को ही प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका मिल सकता है। अब इससे पहले चलिए जानते है अश्विन और जडेजा का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में कैसा रहा है प्रदर्शन।
अश्विन ने लिए है ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक विकेट :-
भारतीय दिग्गज स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (Ashwin and Jadeja) ने ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ अभी तक कुल 22 टेस्ट मैच खेले हैं। इन मुकाबलों में खेलते हुए उन्होंने 28.36 की औसत से 114 विकेट लिए हैं। इसके अलावा इस दौरान उन्होंने 7 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। वहीं इस दौरान खेलते हुए उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/103 का रहा है।

इसके अलावा एक अन्य भारतीय स्टार स्पिन गेंदबाज रविंद्र जडेजा (Ashwin and Jadeja) ने भी इस टीम के खिलाफ अभी तक 17 टेस्ट मैच खेले है। इन मुकाबलों में खेलते हुए उन्होंने इनकी 32 पारियों में 19.29 की औसत से 89 विकेट लिए हैं। वहीं इस दौरान खेलते हुए उन्होंने 5 बार 5 विकेट हॉल भी लिए है। जबकि उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/42 का रहा है।
Ashwin and Jadeja का बल्लेबाजी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रदर्शन :-
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए रविचंद्रन अश्विन (Ashwin and Jadeja) ने 34 पारियों में 17.51 की औसत से 543 रन बनाए हैं। इसके अलावा इस दौरान खेलते हुए उन्होंने 2 अर्धशतक भी लगाए हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया में खेलते हुए अश्विन ने 19 पारियों में 24.00 की औसत से 384 रन बनाए हैं।

जबकि भारतीय टीम के स्टार आलराउण्डर रविंद्र जडेजा (Ashwin and Jadeja) ने ऑस्ट्रेलिया की टीम के खिलाफ 23 पारियों में 28.50 की औसत से 570 रन बनाए हैं। जबकि इस दौरान खेलते हुए उनके बल्ले से 5 अर्धशतक भी आए है। इसके अलावा जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया में खेलते हुए 5 पारियों में 43.75 की औसत से 175 रन बनाए हैं।
ऑस्ट्रेलिया में दोनों का गेंदबाजी में प्रदर्शन :-
ऑस्ट्रेलिया की धरती पर खेलते हुए रविचंद्रन अश्विन (Ashwin and Jadeja) ने मेजबान टीम के ही खिलाफ अभी तक कुल 10 टेस्ट मैच खेले है। इन मुकाबलों में खेलते हुए उन्होंने 42.15 की औसत के साथ 39 विकेट लिए हैं।

वहीं इस दौरान खेलते हुए उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 45 रन देते हुए 4 विकेट लेना रहा है। जबकि इसके अलावा रविंद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर खेलते हुए मेजबान टीम के खिलाफ 4 टेस्ट की 6 पारियों में 21.78 की औसत से 14 विकेट लिए हैं। वहीं इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/62 का रहा है।
WTC 2023-25 में दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन :-
भारतीय दिग्गज स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन WTC 2023-25 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। क्यूंकि अभी तक उन्होंने इस दौरान खेलते हुए 13 मैचों में 24.09 की औसत के साथ 62 विकेट लिए हैं। इसके अलावा बल्लेबाजी में भी अश्विन ने 19.16 की औसत से 345 रन बनाए हैं।

इस दौरान खेलते हुए उनके बल्ले से 1 शतक और 1 अर्धशतक आया है। जबकि भारतीय स्टार आलराउंडर रविंद्र जडेजा ने इस दौरान खेलते हुए ने 12 मैचों में 21.00 की औसत से 51 विकेट लिए हैं। वहीं बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 17 पारियों में 33 की औसत से 529 रन बनाए हैं। इस दौरान खेलते हुए उनके बल्ले से 1 शतक और 3 अर्धशतक भी आए है।
रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा का टेस्ट करियर :-
रविचंद्रन अश्विन (Ashwin and Jadeja) ने अभी तक कुल 105 टेस्ट मैच खेलते हुए 23.95 की औसत से 536 विकेट लिए है। इसके अलावा उन्होंने 37 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। वहीं इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/59 का रहा है। इसके अलावा बल्लेबाजी में उन्होंने 25.92 की औसत से 3,474 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 6 शतक भी आए है।
इसके अलावा रविंद्र जडेजा (Ashwin and Jadeja) ने अभी तक कुल 77 टेस्ट मैच खेलते हुए 23.76 की औसत से 319 विकेट लिए हैं। वहीं इस दौरान खेलते हुए उन्होंने 15 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। इसके अलावा बल्लेबाजी में उन्होंने 35.16 की औसत से 3,235 रन बनाए है। इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक भी आए है।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।