Border-Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान घरेलू टेस्ट में 1,000 से अधिक रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज, जानिए
Border-Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 की शुरुआत इस बार 22 नवंबर से पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट से हो जाएगी। इस बार ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तानी पैट कमिंस कर रहे है।

Border-Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 की शुरुआत इस बार 22 नवंबर से पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट से हो जाएगी। इस बार ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तानी पैट कमिंस कर रहे है। तभी तो अब उनकी कप्तानी में खेलते हुए मेजबान टीम (Border-Gavaskar Trophy) अपनी घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाने का भी प्रयास करेगी।

इस समय ऑस्ट्रेलियाई टीम में स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन जैसे टेस्ट विशषज्ञ बल्लेबाज भी मौजूद है। तभी तो इस बार (Border-Gavaskar Trophy) सभी भारतीय गेंदबाजों के सामने काफी कठिन चुनौती रहने वाली है। चलिए जानते है भारत के खिलाफ घरेलू (Border-Gavaskar Trophy) टेस्ट सीरीज में 1000 से अधिक रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज कौन-कौन है।
Border-Gavaskar Trophy रिकी पोंटिंग :-
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और कप्तान रिकी पोंटिंग ने इस बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) के दौरान खेलते हुए भारतीय टीम के खिलाफ अपने घर पर 15 मैचों में 86.04 की जबरदस्त औसत से 1,893 रन बनाए है। वहीं इस दौरान खेलते हुए उन्होंने 7 शतक और 7 ही अर्धशतक भी लगाए है।

इसके अलावा भारतीय टीम के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने अपने घरेलु मैदान पर अपने 3 शतकों को दोहरे शतक में भी बदला है। इसके अलावा उन्होंने कुल मिलाकर भारत के खिलाफ 29 टेस्ट मैचों में 54.36 की औसत से 2,555 रन बनाए है।
स्टीव स्मिथ :-
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी स्टीव स्मिथ ही भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ (Border-Gavaskar Trophy) लगातार रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं। अभी तक उन्होंने भारतीय टीम के खिलाफ अपने घर पर कुल 8 टेस्ट मैच खेले है। इन मुकाबलों में खेलते हुए उन्होंने 83.23 की शानदार औसत के साथ 1,082 रन बनाए हैं।

वहीं इसके अलावा उन्होंने इस दौरान खेलते हुए 5 शतक और 4 अर्धशतक भी लगाए हैं। वहीं इसके अलावा उन्होंने कुल मिलाकर भारत के खिलाफ 19 टेस्ट मैचों में 65.87 की बेहतरीन औसत के साथ 2,042 रन बनाए है। जिसमें 9 शतक और 5 अर्धशतक शामिल रहे।
माइकल क्लार्क :-
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी और पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क का भी भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ (Border-Gavaskar Trophy) रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है। इस दिग्गज खिलाड़ी ने भी भारतीय टीम के खिलाफ अपने घर पर कुल 9 टेस्ट मैच खेले है। इसके अलावा इन मुकाबलों में खेलते हुए उन्होंने 76.92 की औसत से 1,077 रन बनाए है।

इसके अलावा इस दौरान खेलते हुए उनके बल्ले से 4 शतक और 2 अर्धशतक भी आए है। वहीं इस दिग्गज खिलाड़ी ने अपने घर पर खेलते हुए भारतीय टीम के खिलाफ एक दोहरा शतक और एक तिहरा शतक भी लगाया है। इसके अलावा इस दिग्गज खिलाडी ने कुल मिलाकर भारतीय टीम के खिलाफ 22 टेस्ट में खेलते हुए 56.57 की औसत से 2,049 रन बनाए है।
डेविड बून और मैथ्यू हेडन भी है इस सूचि में :-
अपनी घरेलु टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की सूची में डेविड बून और मैथ्यू हेडन का नाम भी शामिल है।

क्यूंकि डेविड बून ने अपने घर पर भारत के खिलाफ 8 टेस्ट मैच खेलते हुए 73.25 की औसत से 879 रन बनाए है। जबकि मैथ्यू हेडन ने भी अपने घर पर खेलते हुए भारत के खिलाफ 71.75 की औसत से 861 रन बनाए है।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।