वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 (WTC Final) के लिए साउथ अफ्रीका ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले इस महामुकाबले में तेंबा बवुमा टीम की अगुवाई करेंगे। इस बड़े मैच के लिए अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का शानदार कॉम्बिनेशन टीम में देखने को मिल रहा है।
बवुमा होंगे कप्तान, रबाडा की वापसी
तेंबा बवुमा को एक बार फिर कप्तान बनाया गया है। वहीं टीम की बॉलिंग लाइन-अप को मज़बूती देने के लिए कागिसो रबाडा की वापसी हुई है, जो पूरी तरह फिट हैं। रबाडा के साथ एनरिच नॉर्खिया और लुंगी एनगिडी की तिकड़ी विपक्षी बल्लेबाजों के लिए चुनौती बन सकती है।
टीम में युवाओं और अनुभवी चेहरों का मिश्रण
टीम में डीन एल्गर, एडेन मार्कराम और कीगन पीटरसन जैसे अनुभवी बल्लेबाज़ शामिल हैं, वहीं ट्रिस्टन स्टब्स और टोनी डी ज़ोरज़ी जैसे युवा खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है। विकेटकीपिंग की ज़िम्मेदारी काइल वेरेने निभाएंगे।
स्पिन और ऑलराउंड डिपार्टमेंट भी मज़बूत
स्पिन डिपार्टमेंट की कमान केशव महाराज और सायमॉन हार्मर के हाथों में होगी, जबकि मार्को यानसेन और वियान मुल्डर ऑलराउंडर की भूमिका में नज़र आएंगे। जेराल्ड कोएत्ज़ी जैसे तेज़ गेंदबाज़ को भी टीम में शामिल किया गया है।
साउथ अफ्रीका की 15 सदस्यीय टीम इस प्रकार है –
तेंबा बवुमा (कप्तान), डीन एल्गर, टोनी डी ज़ोरज़ी, एडेन मार्कराम, कीगन पीटरसन, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरेने (विकेटकीपर), मार्को यानसेन, कागिसो रबाडा, एनरिच नॉर्खिया, लुंगी एनगिडी, केशव महाराज, सायमॉन हार्मर, जेराल्ड कोएत्ज़ी, वियान मुल्डर।
कब और कहां खेला जाएगा फाइनल?
WTC 2025 का फाइनल मुकाबला जून में लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। जहां साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने होंगी। यह मैच टेस्ट क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बड़ा रोमांच लेकर आएगा।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।