SRH vs RCB, IPL 2024: कल आईपीएल 2024 के मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 25 रनों से हरा दिया। इस मैच में हैदराबाद ने आईपीएल इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर बनाया। इस मैच में हैदराबाद और बेंगलुरु दोनों ही टीमों ने 250 + का स्कोर बनाया था। हैदराबाद के 288 रनों का पीछा करते हुए बेंगलुरु केवल 262 रन ही बना पाई।

इस प्रकार बेंगलुरु को हैदराबाद के हाथों 25 रनों की हार झेलनी पड़ी। हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 287 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया। हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने काफी आक्रामक अंदाज़ में बल्लेबाजी करते हुए केवल 43 गेंदों में ही शतक जड़ दिया। इस अपनी पारी में हैड ने 9 चौके और 8 गगनचुम्बी छक्के लगाए।

और बाद के ओवरों में अब्दुल समद ने केवल 10 गेंद पर ही 37 रनों की विस्फोटक पारी खेल डाली। इस बार क्ले आईपीएल के सीजन में यह दूसरी बार हुआ जब हैदराबाद ने 250 + के स्कोर बनाये है। यह मैदान तभी तो बल्लेबाजों के लिए सवर्ग माना जाता है। इस स्टेडियम पर दोनों ही टीमों के बल्लेबाजों ने अपनी बल्लेबाजी से सभी दर्शकों का काफी मनोरंजन किया।

हैदराबाद की पारी की बात करे तो हैदराबाद की तफ से ट्रैविस हेड ने ही तेज पारी नहीं खेली बल्कि अब्दुल समद ने भी एक महत्वपूर्ण पारी खेली। हैदराबाद के विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने भी 31 गेंद पर 67 रनों की एक विस्फोटक पारी खेली। क्लासेन ने अपनी इस पारी में 2 चौके और 7 छक्के लगाए।

सनराइजर्स हैदराबाद की इस पारी में कुल 22 छक्के लगे। जो कि अब तक के आईपीएल के इतिहास में एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के है। इस बार आईपीएल में अब तक 4 परियों में 250 + का स्कोर बना है।

SRH vs RCB: आईपीएल की एक पारी में सर्वाधिक छक्के
22 सनराइजर्स हैदराबाद बनाम आरसीबी – बेंगलुरु 2024
21 आरसीबी बनाम पुणे वारियर्स – बेंगलुरु 2013
20 आरसीबी बनाम गुजरात लायंस – बेंगलुरु 2016
20 डीसी बनाम गुजरात लायंस – दिल्ली 2017
20 एमआई बनाम एसआरएच – हैदराबाद 2024

वहीँ बात करें अब हैदराबाद के पहाड़ जैसे रनों के लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी बेंगलुरु की टीम की तो बेंगलुरु की तरफ से विराट कोहली और कप्तान फाफ डुप्लेसी ने एक सधी हुई शुरुवात दी। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 6.1 ओवर में ताबड़तोड़ 80 रन जोड़े डाले। जिसमें से विराट ने 20 गेंदों पर 42 रन की विस्फोटक पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी में 6 चौके और 1 छक्का लगाया। विराट कोहली को मयंक मार्कंडेय ने ने आउट कर दिया।

दूसरे छोर से कप्तान फाफ ने रनो की गति को कम नहीं होने दिया , पर दूसरे छोर से जल्दी – जल्दी विकेट गिरते चले गए। लेकिन बाद में क्रीज पर आये दिनेश कार्तिक ने बेंगलुरु के एक छोर को संभाले रख। दिनेश कार्तिक टाइम – टाइम पर बड़े – बड़े शॉट खेलते रहे और रन गति को मैंटेन करते चले गए। एक समय टी दिनेश कार्तिक ने हैदराबाद के बोलरों के होश ही उदा दिए। जब कार्तिक ने किसी भी हैदराबाद के बॉलर को नहीं छोड़ा।

दिनेश कार्तिक ने सिर्फ 35 गेंदों पर ही 83 रनों की ताड़तोड़ पारी खेल डाली। इस पारी में दिनेश कार्तिक ने 5 चौके और 7 गंगनचुंबी छक्के लगाए। इसी पारी में में दिनेश कार्तिक ने इस आईपीएल के सीजन का अब तक का सबसे लम्बा छक्का भी जड़ दिया। दिनेश कार्तिक के आउट होने के बाद बेंगलुरु की जीत की उम्मीद ख़त्म हो गयी और बेंगलुरु केवल 262 रन ही बना पाई। और इस मैच को हैदराबाद 25 रनों से हार गयी।

ये भी पढ़ें: हार्दिक एक्टिंग कर रहा था- MI के कप्तान पर केविन पीटरसन के कसा ये तंज

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version