Sunil Gavaskar inaugurates ‘10000 Gavaskar’ named Board Room in his honour: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर के टेस्ट क्रिकेट में उनकी एक बड़ी उपलब्धि को ट्रिब्यूट देने के लिए मुंबई स्थित हेडक्वार्टर में एक नया बोर्ड रूम बनवाया है, जिसका उद्घाटन गुरूवार को किया गया।
सुनील गावस्कर ने अपने करियर में कई बड़ी-बड़ी उपलब्धियां हासिल की और पूरी दुनिया का ध्यान अपने और अपने देश भारत की तरफ आकर्षित कराया। अब बीसीसीआई ने उनके इन्हीं उपलब्धियों को आने वाली पीढ़ी को याद कराने का फैसला किया है।
सुनील गावस्कर ने किया ‘𝟭𝟬𝟬𝟬𝟬 𝗚𝗮𝘃𝗮𝘀𝗸𝗮𝗿’ बोर्ड रूम का उद्घाटन
गावस्कर ने गुरूवार को मुंबई स्थित बीसीसीआई हेडक्वार्टर ‘10000 Gavaskar‘ नाम के बोर्ड रूम का उद्घाटन किया। इस मौके पर अध्यक्ष रोजर बिन्नी और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ल के साथ-साथ बोर्ड के कई अधिकारी मौजूद रहे। बोर्ड ने इसका एक शॉर्ट वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
इस वीडियो पोस्ट के कैप्शन में BCCI ने लिखा, “एक दिग्गज को सलाम! भारत के महान बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर ने मुंबई स्थित BCCI मुख्यालय में अपने नाम पर बनाए गए बोर्डरूम ‘10000 गावस्कर’ का उद्घाटन किया।”
इस वीडियो में सुनील गावस्कर ने एक स्पीच भी दिया है, जिसमें वह कहते दिख रहे हैं कि, “MCA मेरी मां है और BCCI मेरे पिता। बहुत-बहुत धन्यवाद… मुझे जो भी मौके मिले, उन्हीं की बदौलत मैं आज यहां हूं। भारतीय क्रिकेट का भी दिल से शुक्रिया। और यह सम्मान… यह वाकई एक बहुत बड़ा सम्मान है। मैं BCCI का दिल से आभारी हूं। BCCI के लिए तो जान भी हाजिर है। इस उम्र में भी अगर मुझसे कुछ चाहिए, तो निःसंकोच कहिए।”
वीडियो में BCCI के लिए जान हाज़िर करने वाली बात पर उपाध्यक्ष राजीव शुक्ल ने मजाकिया लहजे में जवाब दिया कि, “हमें जान नहीं चाहिए।” इस कमेंट के बाद गावस्कर सहित पूरा बोर्ड रूम ठहाके मारकर हंसने लगा। अंत में पूर्व दिग्गज ’40 साल बाद’ ट्रॉफी दिखाते हुए भी नजर आए।
Honouring a legend! 🙌
India great Sunil Gavaskar inaugurates 𝟭𝟬𝟬𝟬𝟬 𝗚𝗮𝘃𝗮𝘀𝗸𝗮𝗿 – a Board Room named in his honour and his iconic milestone at the BCCI HQ in Mumbai 👏 pic.twitter.com/laZI0cBL57
— BCCI (@BCCI) May 15, 2025
बोर्ड रूम में सजाई गई हैं सुनील गावस्कर से जुड़ी चीजें
‘10000 गावस्कर’ बोर्ड रूम में सुनील गावस्कर के क्रिकेट करियर से जुड़ी कई चीजों को याद के तौर पर सजाई गई हैं। उन्होंने टीम इंडिया के साथ जो भी ट्रॉफियाँ जीतीं और उनकी कुछ जर्सियां और फोटो फ्रेम वहां देखने को मिलेगा। इसके अलावा, उस रूम में गावस्कर की साइन की हुई जर्सी भी रखी गई है और फोटो फ्रेम पर भी उनके हस्ताक्षर हैं।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।