Suryakumar yadav: भारतीय टीम को अब श्रीलंका का दौरा करना है। भारतीय टीम को श्रीलंका के इस दौरे पर 3 मैचों की टी20 सीरीज और तीन ही मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। लेकिन अब इस श्रीलंका के दौरे से पहले भारतीय टीम के टी 20 कप्तान के लेकर चर्चाएं तेज़ हो गई हैं। क्यूंकि इससे पहले तो हार्दिक पांड्या को ही भारतीय टीम का अगला टी20 का कप्तान माना जा रहा था।

image source : X

Suryakumar yadav जब भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे थे तो तब हार्दिक टीम की उपकप्तानी कर रहे थे। लेकिन जब से रोहित शर्मा ने टी 20 की कप्तानी छोड़ी थी तो उसके बाद से हार्दिक को ही अगला टी20 कप्तान माना जा रहा था। लेकिन अब स्तरों के हवाले से खबर सामने आई है कि अब हार्दिक पांड्या नहीं बल्कि सूर्यकुमार यादव अगले टी20 कप्तान हो सकते हैं।

Hardik Pandya (IND vs SA, T20 World Cup 2024 Final)/ Courtesy: Getty Images

Suryakumar yadav साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप के बाद सूर्यकुमार यादव ने ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज़ में भारतीय टीम की कप्तानी की थी।इन दोनों ही सीरीज में सूर्यकुमार यादव ने कमाल की कप्तानी की थी और अपनी टीम को जीत दिलाई थी।

Suryakumar yadav अगर रिपोर्ट्स की माने तो अब सूर्यकुमार यादव टी20 कप्तान के रूप में टीम के नए हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर की पहली पसंद बन चुके हैं। एक रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि बीते मंगलवार को भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर और भारतीय टीम के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने भी हार्दिक पांड्या से इस बदलाब को लेकर बात की थी।

Suryakumar yadav सूर्या का अगला टी20 कप्तान बनना तय :-

image source : X

Suryakumar yadav इस बार टी20 वर्ल्ड कप में हार्दिक पंड्या ही भारतीय टीम के उपकप्तान थे। हार्दिक के पास अब कप्तानी का अनुभव भी है। हार्दिक ने अभी तक तीन वनडे और 16 टी20 मैचों में भारत की कप्तानी की है। उन्होंने आईपीएल में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस की कप्तानी भी की है। तो आखिर अब ऐसा क्या हुआ है कि भारतीय टीम मैनेजमेंट ने मिशन 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए सूर्याकुमार यादव को कप्तान बनाने का मन बना लिया है।

Suryakumar yadav हार्दिक की फिटनेस :-

Suryakumar yadav हार्दिक पांड्या भारतीय टीम के एक अच्छे ऑलराउंडर हैं। लेकिन हार्दिक के लिए सबसे बड़ी परेशानी फिटनेस को लेकर है। हार्दिक पांड्या की फिटनेस की बात ही उनके खिलाफ जाती है। क्यूंकि पिछले साल भारत में खेले गए वनडे विश्व कप में भी हार्दिक खेलते समय चोटिल हुए थे। इस चोट के चलते ही हार्दिक को लंबे समय तक टीम से बाहर रहना पड़ा था।

image source : X

Suryakumar yadav इसके बाद हार्दिक पांड्या ने सीधे आईपीएल 2024 में ही वापसी की थी। हाँ इस बार हार्दिक पांड्या टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम के साथ जरूर थे। लेकिन हार्दिक की फिटनेस का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि साल 2022 से भारत ने 79 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं और हार्दिक इनमें से 46 में टीम का हिस्सा रहे हैं।

Suryakumar yadav सूर्याकुमार यादव के पास भी है कप्तानी का अनुभव :-

Suryakumar yadav सूर्यकुमार यादव के पास भी कप्तानी करने का अनुभव है। सूर्यकुमार घरेलू क्रिकेट में मुंबई टीम की कप्तानी कर चुके हैं। सूर्यकुमार यादव ने पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी की थी।

image source : X

Suryakumar yadav उनकी कप्तानी में ही भारत ने इस सीरीज में 4-1 से जीत हासिल की थी। इसके अलावा सूर्यकुमार यादव बेहद आक्रामक बल्लेबाज भी हैं। वह एक ऐसे विस्फोटक बल्लेबाज है जो कुछ ही गेंदों पर मैच का रुख बदल सकते हैं। इस वजह से ही वो आसानी से इस फॉर्मेट में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनते हैं।

Suryakumar yadav गौतम गंभीर की पसंद भी हैं सूर्याकुमार :-

Suryakumar yadav इस बार श्रीलंका के दौरे से भारतीय टीम के मुख्य कोच के रूप में गौतम गंभीर अपने कोचिंग के करियर की शुरुआत कर रहे हैं। सूर्यकुमार यादव हेड कोच गौतम गंभीर की पहली पसंद भी बताए जा रहे है। क्यूंकि इस बार अगला टी20 वर्ल्ड कप भारत की सह-मेजबानी में साल 2026 में खेला जाएगा।

Suryakumar yadav तभी तो इसके लिए ही भारतीय टीम को तैयार करने की ये शुरुआत 27 जुलाई से शुरू हो रही इस श्रीलंका की सीरीज से ही हो रही है। अभी हाल ही में युवा बल्लेबाज शुभमन गिल की कप्तानी में भारत ने जिम्बाब्वे को टी20 सीरीज में 4-1 से हराया था। लेकिन क्रिकेट के जानकार गिल को अभी कप्तानी के लिए पूरी तरह तैयार नहीं मान रहे हैं। क्यूंकि कप्तानी के मामले में सूर्यकुमार यादव उनसे अधिक मंझे हुए दिखाई देते है।

ये भी पढ़ें: महिला एशिया कप 2024 के लिए श्रीलंका पहुंची भारतीय महिला टीम, पाकिस्तान से कब है मुकाबला जानिए पूरा शेड्यूल

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Exit mobile version