T20 Retirement: टी20 वर्ल्ड कप के बाद विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। सोशल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब एक और खबर सामने आ रही है कि एक और भारतीय खिलाड़ी टी20 फ़ॉर्मेट से संन्यास ले सकता है।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया ने ICC ट्रोफ़ी के सूखे को ख़त्म किया और खिताबी जीत दर्ज की। भारत के इस जीत के साथ ही विराट कोहली,रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा ने टी20 से संन्यास का ऐलान कर दिया। अब ये खबर सामने आ रही है कि भारत का एक और खिलाड़ी भी टी20 फ़ॉर्मेट से सन्यास ले सकता है ताकि टेस्ट और वनडे क्रिकेट पर फोकस कर सके।
T20 Retirement: जल्द कर सकता है ऐलान
विराट कोहली,रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा के बाद जिस खिलाड़ी के टी20 इंटरनेशनल से संन्यास लेने की उम्मीद है वह कोई और नही बल्कि धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी है, जिन्होंने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में कमाल की गेंदबाजी की थी और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। लेकिन वह पिछले काफी वक्त से इंजरी के चलते एक्शन से बाहर चल रहे हैं।
असल में इस खिताबी जीत के बाद टी20 फ़ॉर्मेट में टीम इंडिया में बदलाव का दौर है और लगभग सभी सीनियर खिलाड़ी रिटायर्मेंट ले चुके हैं। ऐसे में अब मोहम्मद शमी भी खेल के सबसे छोटे फ़ॉर्मेट को छोड़ने के बारे में सोच सकते हैं।
T20 Retirement: कमाल के हैं आकड़े
मोहम्मद शमी के कमाल के गेंदबाज है यह कहना गलत नही होगा, लेकिन टी20 फ़ॉर्मेट में उनके रिकार्ड्स कुछ खास नही हैं। उन्होंने भारत के लिए 23 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमे 29.63 के औसत से 24 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 8.94 की इकोनॉमी से रन खर्च किए हैं। वही बल्ले से तो उनके एक भी रन नही आया है।
T20 Retirement: तीन भारतीय दिग्गजों ने लिया था फैसला
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने 17 साल बाद इस टूर्नामेंट में ट्रोफ़ी जीती। इसके बाद विराट कोहली ने पोस्ट प्रजेंटेशन में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेते हुए कहा है कि अब यंग जनरेशन को मौका देने का वक्त है।
वही, रोहित ने भी प्रेस कान्प्रेस में इस फ़ॉर्मेट से संन्यास ले लिया। अगले दिन यानि 30 जुलाई को रविंद्र जड़ेजा ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कह दिया।
1 Comment
Pingback: BCCI's Earnings: जानिए आखिर क्यों ? BCCI को हो सकता है