BAN vs NED, T20 WORLD CUP 2024: T20 WORLD CUP 2024 में वीरवार को खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश ने नीदरलैंड को 25 रनों से हरा दिया है। इस जीत के साथ अब बांग्लादेश की टीम ने टी 20 विश्व कप के सुपर 8 में पहुंचने की अपनी उम्मीद को भी कायम रखा है। इस मुकाबले में नीदरलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। जबकि इस मुकाबले में टॉस को हारकर बांग्लादेश की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता मिला।

बांग्लादेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इस मुकाबले में अपने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर कुल 159 रन बनाए। नीदरलैंड को बनाने के लिए 160 रनों का लक्ष्य मिला। जब नीदरलैंड की टीम इस लक्ष्य को बनाने के लिए मैदान पर उतरी तो पूरी टीम केवल 8 विकेट खोकर 134 रन ही बना सकी।
T20 WORLD CUP 2024 इस मुकाबले में नीदरलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बल्लेबाज साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट ने 33 रन बनाए। इसके अलावा बल्लेबाज विक्रमजीत सिंह ने भी 26 रनों की पारी खेली। वहीं इस मुकाबले में बांग्लादेश के लिए रिस्ट स्पिनर रिशाद हुसैन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। इसके अलावा तस्कीन अहमद ने भी दो नीदरलैंड के बल्लेबाजों को आउट किया।
T20 WORLD CUP 2024 जबकि स्टार आल राउण्डर महमुदुल्लाह , तंजीम हसन साकिब और मुस्तफिजुर रहमान ने भी इस मुकाबले में एक – एक नीदरलैंड के बल्लेबाजों को आउट किया। इस मुकाबले में जब नीदरलैंड की टीम बांग्लादेश द्वारा दिए गए 160 रनों के लक्ष्य को बनाने के उतरी तो उनकी पारी की शुरुआत भी ठीक नहीं रही। जब नीदरलैंड की टीम का स्कोर 22 रन था तो तस्कीन अहमद ने टीम को पहला झटका दिया।

तस्कीन अहमद ने पहले विकेट के रूप में माइकल लेविट को आउट किया। माइकल लेविट ने इस मुकाबले में 16 गेंद खेलकर 18 रन बनाए। जब टीम का स्कोर 32 रन था तो मैक्स ओ’डॉउड को तंजीम हसन साकिब ने उनको आउट करके नीदरलैंड की टीम को दूसरा झटका दिया। इस मुकाबले में मैक्स ओ’डॉउड ने 12 रन की पारी खेली।
T20 WORLD CUP 2024 इसके बाद महमुदुल्लाह ने विक्रमजीत सिंह को 26 रन के निजी स्कोर पर आउट करके नीदरलैंड की टीम को तीसरा झटका दिया। तभी इसके बाद रिशाद हुसैन ने साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट को आउट कर दिया। साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट ने इस मुकाबले में 22 गेंद खेलकर 33 रनों की पारी खेली। इसके बाद कोई भी नीदरलैंड का बल्लेबाज क्रीज पर डट कर नहीं खेल सका। इसके बाद नीदरलैंड के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते चले गए और नीदरलैंड मैच को हार गई।

T20 WORLD CUP 2024 बांग्लादेश की बल्लेबाजी :-
T20 WORLD CUP 2024 इस मुकाबले में टॉस को हारकर बांग्लादेश की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता मिला। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम ने इस मुकाबले में टोटल 159 रन बनाए। बांग्लादेश की टीम के लिए इस मुकाबले में शाकिब अल हसन ने सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने इस मुकाबले में 46 गेंद खेलकर नाबाद 64 रनों की पारी खेली। इसके अलावा तनजिद हसन ने भी टीम के लिए 35 रनों का योगदान दिया।

T20 WORLD CUP 2024 इस मुकाबले में बांग्लादेश टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही थी। क्यूंकि इस मुकाबले में बांग्लादेश टीम के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो और लिटन दास केवल एक – एक रन ही बनाकर आउट हो गए थे। इसके बाद क्रीज पर आए सबसे अनुभवी बल्लेबाज शाकिब अल हसन और महमदुल्लाह ने टीम के लिए महत्वपूर्ण 41 रनों की साझेदारी निभाई। इसी की चलते हुए बांग्लादेश की टीम का स्कोर 150 रनों के पर पहुंच गया। इस मुकाबले में नीदरलैंड के बल्लेबाज आर्यन दत्त ने अपने 4 ओवर के स्पेल में केवल 17 रन देकर 2 बांग्लादेशी बल्लेबाजों का अपना शिकार बनाया।
ये भी पढ़ें: बोस्टन सेल्टिक्स ने डलास मैवरिक्स को 106-99 से हराया, 18वीं चैम्पियनशिप के कगार पर बोस्टन सेल्टिक्स
1 Comment
Pingback: OMAN vs ENG, T20 WORLD CUP 2024: इंग्लैंड ने सिर्फ 19 गेंदों में कर दिया ओमान का काम तमाम, सुपर 8 की उम्मीदें है कायम - Sports Di