PAK vs IRE, T20 WORLD CUP 2024: T20 WORLD CUP 2024 में पाकिस्तान और आयरलैंड की टीम का सफर यहीं पर समाप्त हो गया है। इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने आयरलैंड को 3 विकेट से हरा दिया। पाकिस्तान और आयरलैंड की टीम का यह इस टी 20 विश्व कप का आखिरी मुकाबला था। इस मुकाबले में आयरलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 106 रन ही बनाए।
T20 WORLD CUP 2024 इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम ने इस लक्ष्य को 18.5 ओवर में 7 विकेट खोकर ही प्राप्त कर लिया। इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान बाबर आजम ने बनाए। कप्तान बाबर आजम ने इस मुकाबले में अपनी टीम के लिए नाबाद 32 रनों की पारी खेली। वहीं इस मुकाबले में आयरलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा बैरी मैकार्थी ने 3 विकेट लिए। कर्टिस कैंफर ने भी दो पाकिस्तानी बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया।
T20 WORLD CUP 2024 इसके अलावा गेंदबाज बेंजामिन व्हाइट और मार्क एडायर ने भी एक – एक विकेट लिया। इस मुकाबले में जब पाकिस्तान की टीम इन 107 रनों के लक्ष्य को बनाने के लिए आई तो उनकी शुरुआत काफी अच्छी रही। फिर इसके बाद टीम के 23 रन के स्कोर पर बैरी मैकार्थी ने पाकिस्तान का पहला विकेट सईब आयुब के रूप में गिरा दिया। सईब आयुब ने इस मुकाबले में 17 गेंद पर 17 रन बनाए। इसके बाद 39 के स्कोर पर मार्क एडायर ने मोहम्मद रिजवान को अपना शिकार बनाकर पाकिस्तान की टीम को दूसरा झटका दिया। मोहम्मद रिजवान ने 17 रन बनाए।

T20 WORLD CUP 2024 वहीं इसके बाद पाकिस्तान के बल्लेबाज फखर जमां को जोशुआ लिटिल ने 5 रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया। इस मुकाबले में उस्मान खान को भी केवल 2 रन के स्कोर पर ही मैकार्थी ने आउट कर दिया। तभी इसी ओवर में ही मैकार्थी ने शादाब खान को भी आउट कर दिया। इस मुकाबले में शादाब खान अपना खाता भी नहीं खोल पाए। इसके बाद इमाद वसीम भी केवल 4 रन बनाकर ही आउट हो गए।
इसके बाद बेंजामिन व्हाइट ने अब्बास अफरीदी को केवल 17 रन के स्कोर पर आउट कर दिया। लेकिन अंत में कप्तान बाबर आजम और शाहीन शाह अफरीदी ने पाकिस्तान की टीम को जीत दिला दी। कप्तान बाबर आजम ने 34 गेंद पर 32 रन और शाहीन अफरीदी ने 5 गेंद पर 13 रन की नाबाद पारी खेली।
T20 WORLD CUP 2024 आयरलैंड की बल्लेबाजी :-
T20 WORLD CUP 2024 इस मुकाबले में टॉस को हारकर आयर्लंड की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता मिला। पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड की टीम ने 9 विकेट खोकर 106 रन ही बनाए। इस मुकाबले में आयरलैंड के लिए सबसे ज्यादा 31 रन डेलेनी के बल्ले से आए। वहीं इस मुकाबले में जोशुआ लिटिल ने भी केवल 18 गेंद पर 22 रनों की तेज पारी खेली।

वहीं पाकिस्तान के लिए इस मुकाबले में सबसे ज्यादा विकेट शाहीन अफरीदी ने लिए। उन्होंने इस मुकाबले में अपने 4 ओवर के स्पेल में केवल 22 रन देकर 3 बल्लेबाजों को आउट किया। इमाद वसीम ने भी अपने 4 ओवर के स्पेल में केवल 8 रन देकर 3 बल्लेबाजों को आउट किया। मोहम्मद आमिर ने इस मुकाबले में 2 विकेट लिए। जबकि तेज गेंदबाज हेरिस रउफ ने भी एक बल्लेबाज को आउट किया।
ये भी पढ़ें: टी 20 विश्व कप 2024 में न्यूजीलैंड ने दिखाया अपना विकराल रूप, युगांडा को किया 40 रनों पर ढेर
2 Comments
Pingback: BAN vs NEP, T20 WORLD CUP 2024: नेपाल को 21 रनों से हराकर बांग्लादेश ने ली सुपर 8 में एंट्री, नीदरलैंड का टूटा सपना - Sports Dige
Pingback: T20 World Cup 2024: सुपर-8 की आठ टीमें पक्की 12 टीमों का हुआ