BAN vs NEP, T20 WORLD CUP 2024: T20 WORLD CUP 2024 में आज सुबह खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश की टीम ने नेपाल की टेम को 21 रनों से हरा दिया। इस मुकाबले में जैसे ही बांग्लादेश की टीम ने नेपाल को हराया तभी उन्होंने सुपर 8 के लिए भी क्वालीफाई कर लिया। इस मुकाबले में जीत के साथ बांग्लादेश की टीम के अब 6 अंक हो गए है।
बांग्लादेश की टीम का नेट रन रेट भी नीदरलैंड की टीम से काफी बेहतर हो गया है। टी 20 विश्व कप 2024 में ग्रुप डी के 38 वें मुकाबले में नीदरलैंड की टीम श्रीलंका के खिलाफ खेल रही है। अगर इस मुकाबले में नीदरलैंड की टीम जीत दर्ज भी कर लेती है तो भी उनका क्वालीफाई करना काफी मुश्किल नजर आ रहा है।
T20 WORLD CUP 2024 इस समय ग्रुप डी की अंक तालिका का हाल :-
T20 WORLD CUP 2024 इस ग्रुप में अब नेपाल को हराकर बांग्लादेश की टीम के 6 अंक हो गए है। बांग्लादेश की टीम का नेट रन रेट भी काफी बेहतर +0.569 हो गया है। इस ग्रुप में से दक्षिण अफ्रीका पहले ही क्वालीफाई कर चुकी है। इस ग्रुप में रहते हुए उन्होंने अपने चारों मैचों में ही जीत हासिल की थी। अफ्रीका की टीम के 8 अंक रहे जिसके चलते हुए उन्होंने इस ग्रुप में टॉप स्थान हासिल किया।

T20 WORLD CUP 2024 दक्षिण अफ्रीका का नेट रन रेट 0.470 का रहा है। वहीं श्रीलंका के केवल तीन ही अंक थे जिसके चलते हुए उन्होंने इस ग्रुप में तीसरा स्थान हासिल किया। इस ग्रुप में चौथे पर नीदरलैंड और पांचवें पर नेपाल की टीम रही है। इस मुकाबले में नेपाल की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वहीं बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.3 ओवर में 10 विकेट पर 106 रन बनाए। इसके जवाब में नेपाल की टीम केवल 19.2 ओवर में 85 रन पर ऑलआउट हो गई। बांग्लादेश की टीम ने इस मुकाबले को 21 रनों से जीत लिया।
T20 WORLD CUP 2024 नेपाल की पारी :-
T20 WORLD CUP 2024 जब इन 107 रनों के लक्ष्य को बनाने के लिए नेपाल की टीम मैदान पर आई तो उनका टॉप आर्डर पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुआ। नेपाल की टीम को केवल 9 रन के स्कोर पर ही पहला झटका लग गया। इस मुकाबले में तंजिम हसन साकिब ने कुशल भर्तेल को बोल्ड कर दिया। इस मुकाबले में कुशल भर्तेल ने केवल 4 रन ही बनाए।

वहीं इस मुकाबले में नेपाल के बल्लेबाज कुशल मुल्ला और दिपेंद्र सिंह एरी के अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 रन से ज्यादा का स्कोर नहीं बना पाया। इस मुकाबले में नेपाल के लिए आसिफ शेख ने 17 रन , अनिल शाह ने शून्य , कप्तान रोहित पॉडे ने एक रन , संदीप जोरा ने भी एक रन , कुशल मुल्ला ने 27 रन जबकि दिपेंद्र ने 25 रन बनाए। इसके अलावा गुलशन, सोमपाल, अबिनाश और संदीप ने कोई भी रन नहीं बनाया।
T20 WORLD CUP 2024 बांग्लादेश की पारी :-
T20 WORLD CUP 2024 इस मुकाबले में टॉस को हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। इस मुकाबले में बांग्लादेश के बल्लेबाज तंजिद हसन को सोमपाल कमी ने पहली ही गेंद पर आउट कर दिया। इस मुकाबले में वह अपना खाता तक भी नहीं खोल पाए। इसके बाद बांग्लादेश के कप्तान नाजमुल हसन शांतो भी केवल 4 रन बनाकर ही आउट हो गए।

इस मुकाबले में बांग्लादेश का कोई भी बल्लेबाज 20 रन से ज्यादा की पारी नहीं खेल सका। इस मुकाबले में बांग्लादेश के लिए लिट्टन दास ने 10 रन , शाकिब अल हसन ने 17 रन , तौहदी हृदय ने 9 रन , महमूदुल्लाह ने 13 रन , जाकेर अली ने 12 रन , तंजिम हसन साकिब ने 3 रन , रिशाद हुसैन ने 13 रन , मुस्तफिजुर रहमान ने 3 रन , जबकि तस्कीन अहमद ने नाबाद 12 रनों की पारी खेली। वहीं इस मुकाबले नेपाल के लिए सोमपाल कमी, दिपेंद्र सिंह एरी, रोहित पॉडेल और संदीप लामिछाने ने दो – दो विकेट लिए।
ये भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान का सफर हुआ खत्म, आयरलैंड को 3 विकेट से हराया
1 Comment
Pingback: SL vs NED, T20 WORLD CUP 2024: श्रीलंका ने नीदरलैंड्स को 83 रनों से हराया, बांग्लादेश ने छीना सुपर-8 में जाने का मौका - Spo