Saturday, July 12

NZ Vs PNG, T20 WORLD CUP 2024: T20 WORLD CUP 2024 में ग्रुप-सी के अपने अंतिम मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने पापुआ न्यू गिनी को सात विकेट से हराकर मैच जीत लिया है। इस टी 20 विश्व कप 2024 में अब न्यूजीलैंड ने इस जीत के साथ अपने अभियान का अंत किया है। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन ने इस मुकाबले में कमाल की गेंदबाजी की।

image source : X

जिसके चलते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने पीएनजी को 19.4 ओवरों में केवल 78 रनों पर ही ढेर कर दिया। पीएनजी ने इस मुकाबले में न्यूजीलैंड को बनाने के लिए 79 रनों का छोटा सा लक्ष्य दिया। वहीं जब इस छोटे से टारगेट को कीवी टीम बनाने के लिए मैदान पर आई तो उन्होंने 12.2 ओवरों में अपने 3 विकेट खोकर ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया।

T20 WORLD CUP 2024 इस मुकाबले में लॉकी फर्ग्यूसन ने अपने 4 ओवर के स्पेल में बिना कोई भी रन दिए ही 3 विकेट हासिल किए। तभी तो यह टी 20 विश्व कप और टी 20 इंटरनेशनल में अभी तक किसी भी गेंदबाज के द्वारा किया गया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। वहीं इसी के साथ लॉकी फर्ग्यूसन टी 20 इंटरनेशनल में दूसरे ऐसे गेंदबाज बने है जिन्होंने अपने स्पेल के पूरे ओवर करने के बाद भी कोई भी रन नहीं दिया है और विकेट भी लिए है।

 T20 WORLD CUP 2024 न्यूजीलैंड की टीम को भी लगे शुरू में झटके :-

T20 WORLD CUP 2024 पापुआ न्यू गिनी ने न्यूजीलैंड को बनाने के लिए 79 रनों का लक्ष्य दिया। लेकिन जब इस लक्ष्य को बनाने के लिए न्यूजीलैंड की टीम मैदान पर आई तो उनको भी शुरू में झटके लगे। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की पारी के पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर मोरेय ने फिन एलन को अपना शिकार बनाया। फिन एलन इस मुकाबले में अपना खाता तक भी नहीं खोल सके।

image source : X

T20 WORLD CUP 2024 वहीं इसके बाद न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रचिन रवींद्र भी केवल 6 रन के स्कोर पर ही आउट हो गए। इसके बाद न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेवन कॉन्वे ने विलियमसन के साथ टीम की पारी को संभाला। लेकिन उसके बाद डेवन कॉन्वे भी 36 रन के निजी स्कोर पर ही आउट हो गए। इसके बाद कप्तान केन विलियमसन और डेरिल मिचेल ने न्यूजीलैंड की पारी को सँभालते हुए टीम को जीत दिलाई। इस मुकाबले में विलियमसन ने नाबाद 18 और मिचेल ने नाबाद 19 रन बनाए।

 T20 WORLD CUP 2024 नहीं चली पापुआ न्यू गिनी की बल्लेबाजी :-

image source : X

T20 WORLD CUP 2024 इस मुकाबले में पापुआ न्यू गिनी की बल्लेबाजी पूरी तरह से फेल साबित हुई। इस मुकाबले में पापुआ न्यू गिनी के केवल तीन बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा पर कर पाए। पापुआ न्यू गिनी के बल्लेबाज चार्ल्स अमिनी ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 17 रन बनाए। इस मुकाबले में पापुआ न्यू गिनी के लिए नॉर्मन वानुआ ने भी 14 रनों की पारी खेली। वहीं सेसे बाऊ ने भी इस मुकाबले में 12 रन बनाए। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के गेंदबाज फर्ग्यूसन ने 3 विकेट , जबकि टिम साउदी, ईश सोढ़ी और ट्रेंट बोल्ट ने दो – दो विकेट लिए। वहीं मिचेल सैंटनर ने भी एक बल्लेबाज को आउट किया।

ये भी पढ़ें: NZ vs PNG मैच में Lockie Ferguson ने की घातक गेंदबाजी, 4 ओवरों में नहीं खर्च किए एक भी रन

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Exit mobile version