Indian Football Coach Igor Stimac: भारतीय राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के हेड कोच इगोर स्टिमक का 2019 में शुरू हुआ कार्यकाल पांच साल के बाद अब समाप्त हो गया। एआईएफएफ ने टीम इंडिया के फीफा वर्ल्ड कप 2026 के क्वालीफायर से बाहर होने के बाद भारतीय फुटबॉल टीम के हेड इगोर स्टिमाक को पद से हटा दिया है। इगोर स्टिमक को साल 2019 में भारतीय फुटबॉल टीम का हेड कोच बनाया गया था।
क्यूंकि इस बार फीफा क्वालीफायर 2026 में भारतीय फुटबॉल टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा था। इसी के चलते हुए ही एआईएफएफ ने इस फैसले को लिया है। हम आपको यहां बता देना चाहते है कि भारतीय फुटबॉल टीम के हेड कोच इगोर स्टिमाक को अब तत्काल प्रभाव से उनके पद से हटा दिया है।
Indian Football Coach Igor Stimac एआईएफएफ ने दिया बड़ा बयान :-
Indian Football Coach Igor Stimac इस बार एआईएफएफ ने अपने बयान में कहा है कि, ” इस बार सीनियर पुरुष फुटबॉल टीम का फीफा विश्व कप 2026 के क़्वालीफिकेशन में निराशाजनक प्रदर्शन रहा है जिसको देखते हुए सभी सदस्यों ने अब सर्वसम्मति से इच्छा जताई है कि अब भारतीय फूटबाल टीम को आगे ले जाने के लिए एक नए हेड कोच की जरुरत है। तभी तो एआईएफएफ ने हेड कोच स्टिमक को उनके पद से बर्खास्त करने का नोटिस भी जारी कर दिया है। अब हेड कोच स्टिमक अपने सभी दायित्वों से भी मुक्त हो गए है।”
Indian Football Coach Igor Stimac इगोर स्टिमक ने भारत को दिलाए कई खिताब :-
Indian Football Coach Igor Stimac विश्व कप 1998 के सेमीफाइनल में इगोर स्टिमक क्रोएशिया की टीम का हिस्सा रहे थे। 56 साल के इगोर स्टिमक ने स्टीफन कॉन्सटेनटाइन के जाने के बाद ही साल 2019 में भारतीय फुटबॉल टीम की बागडोर संभाली थी। इगोर स्टिमक की कोचिंग में भारतीय फुटबॉल टीम ने 4 प्रमुख ट्रॉफी जीती है। इनमें से दो सैफ चैंपियनशिप की ट्रॉफी , एक इंटरकांटिनेंटल कप और एक तीन देशों की सीरीज भी शामिल है।
इगोर स्टिमक के नेतृत्व में भारत ने कुल 53 फुटबॉल के मुकाबले खेले है। इन 53 मुकाबलों में से भारत ने 19 मुकाबले जीते , 20 मुकाबले हारे , जबकि 14 मुकाबले ड्रा रहे है। उनके नेतृत्व में भारतीय टीम ने कुल 71 गोल किए जबकि 76 गोल खाए है। इस दौरान भारतीय टीम का जीत 35.8% का रहा है। अपने पांच साल की कोचिंग के दौरान उनको सबसे ज्यादा परेशान किया है वह है इस बार विश्व कप 2026 क्वालीफायर के तीसरे दौर में भारतीय टीम को नहीं पहुंचना।
ये भी पढ़ें: न्यूजीलैंड ने पीएनजी को 7 विकेट से हराया, जीत के साथ किया अभियान समाप्त
1 Comment
Pingback: Euro Cup 2024: युक्रेन के खिलाफ रोमानिया की धमाकेदार जीत, को