Unsung Heros Of T20 World Cup 2024

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत ने बारबाडोस में खेले गए फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को हराकर खिताब पर कब्जा किया। भारत को चैंपियन बनाने में सभी खिलाड़ियों की अहम भूमिका रही। हालांकि, इस टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के सिर्फ 12 ही खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिला, जबकि 3 खिलाड़ी एक भी मैच नहीं खेल सके।

T20 World Cup 2024 Champion Team India/ Courtesy: Getty Images

किसी भी टीम को चैंपियन बनाने में सिर्फ खिलाड़ियों की ही नहीं, बल्कि पूरे कोचिंग स्टाफ की भी अहम भूमिका होती है। क्योंकि वह परिस्थितियों के हिसाब से खिलाड़ियों को तैयार करने, उनकी तकनीक सुधारने और उन्हें सभी सुविधाएं प्रदान करने में मदद करते हैं। भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हर विभाग में अच्छा प्रदर्शन किया, जिसका श्रेय सभी कोच को भी जाता है। इसीलिए, यहाँ हम आपको टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत की जीत के 4 अनसंग हीरो के बारे में बताने जा रहे हैं।

4 अनसंग हीरो जिनका टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत को चैंपियन बनाने में रहा बड़ा योगदान

#1. राहुल द्रविड़ (हेड कोच)

Rahul Dravid (Unsung Heros Of T20 World Cup 2024)/Courtesy: Getty Images

राहुल द्रविड़ को साल 2021 में भारतीय टीम का हेड कोच बनाया गया था। उनके मार्गदर्शन में भारतीय टीम ने लगभग सभी टूर्नामेंट्स में अच्छा प्रदर्शन किया। हालांकि, उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल और वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। बतौर हेड कोच टी20 वर्ल्ड कप 2024 राहुल द्रविड़ के कार्यकाल का आखिरी टूर्नामेंट था, इसीलिए उन्होंने भी काफी मेहनत की और खिलाड़ियों के साथ काफी मेहनत की। भारतीय टीम को इस टूर्नामेंट में चैंपियन बनाने के पीछे हेड कोच राहुल द्रविड़ की भी अहम भूमिका थी।

2. विक्रम राठौड़ (बैटिंग कोच)

Vikram Rathour (Unsung Heros Of T20 World Cup 2024)

भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बल्लेबाजी विभाग में भी अच्छा प्रदर्शन किया और कई अहम मुकाबले जीते। लगातार खराब प्रदर्शन करने के बाद रोहित शर्मा ने इस टूर्नामेंट में शानदार बल्लेबाजी की, जबकि विराट कोहली ने भी फाइनल मैच में शानदार वापसी की। सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत ने भी अलग-अलग मैचों में अच्छी बल्लेबाजी की। इन सबके पीछे बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ का भी अहम योगदान रहा।

3. पारस महाम्ब्रे (बॉलिंग कोच)

Paras Mhambrey (Unsung Heros Of T20 World Cup 2024)/Courtesy: Getty Images

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसके चलते उन्होंने कई अहम मुकाबले जीते। चाहे वह पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप स्टेज का मैच हो, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सुपर-8 का मैच हो, इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल हो या फिर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मैच हो, सभी में भारतीय गेंदबाजों ने अभूतपूर्व प्रदर्शन किया, जिसका पूरा श्रेय बॉलिंग कोच पारस महाम्ब्रे को जाता है, जिन्होंने गेंदबाजों का साथ अच्छा काम किया।

4. टी दिलीप (फील्डिंग कोच)

T Dilip (Unsung Heros Of T20 World Cup 2024)/ Courtesy: Getty Images

किसी भी मैच में हर एक रन बहुत ही जरूरी होता है और खासतौर से ऐसे मौके पर, जब मैच अंतिम समय में हो। ऐसे में फील्डर्स बहुत बड़ी भूमिका निभाते हैं। फाइनल मैच में सूर्यकुमार यादव द्वारा डेविड मिलर का वह शानदार कैच कोई भी कभी नहीं भूल पाएगा, क्योंकि उसके बाद भारत की जीत आसान हो गई थी।

टी20 वर्ल्ड कप 2023 में हमें अलग-अलग मैचों में भारतीय खिलाड़ियों की ओर से ऐसी ही कई शानदार फील्डिंग देखने को मिली। इन सबके पीछे फील्डिंग कोच टी दिलीप की बड़ी मेहनत थी। इसीलिए, भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में चैंपियन बनाने में इनका भी अहम योगदान था।

Unsung Heros Of T20 World Cup 2024

Share.

नीतिश कुमार मिश्र (Neetish Kumar Mishra) एक अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में पेश करने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की गहरी समझ के साथ, खेल समाचार, आंकड़े, मैच प्रीव्यू, हेड टू हेड रिकॉर्ड और फैंटेसी 11 प्रेडिक्शन में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version