Aiden Markram: साउथ अफ्रीका के कप्तान Aiden Markram ने इस बार के आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के टूर्नामेंट में एक भी मैच न हारते हुए सीधे फाइनल में जगह बना ली है और बतौर कप्तान टीम को पहली बार फाइनल में पहुँचाया है। आइए जानते हैं कि क्या इस बार मारक्रम अफ्रीका को वर्ल्ड कप का खिताब दिलाने में कामयाब होंगे ? साथ ही बतौर कप्तान क्या कहता है रिकॉर्ड
Aiden Markram: अफगानिस्तान को हराकर पहुंची फाइनल में
साउथ अफ्रीका ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में अफगानिस्तान को हराकर फाइनल में जगह बना ली। अफ़्रीकी टीम ने इस टीम को एकतरफा मुकाबले में 9 विकेट से मात देकर फाइनल में पहली बार जगह बनाई है। बता दें कि, यह पहला मौका है जब अफ्रीका को वनडे या टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह मिली है।

Aiden Markram: साउथ अफ्रीका के लिए इससे पहले बड़े बड़े कप्तान आए लेकिन टीम को विश्वकप के फाइनल में नही पहुंचा पाए थे। इस बार साउथ अफ्रीका की कमान एडम मारक्रम के हाथों में थी और उन्होंने इस बात को साबित भी कर दिया। अभी तक अफ्रीका टीम के लिए जो भी कप्तान आये थे उनमे सबसे सर्वश्रेठ कप्तान मारक्रम ही हैं। बतौर कप्तान Aiden Markram का रिकॉर्ड भी बेहद शानदार रहा है। उनके रिकॉर्ड को देखते हुए कहा जा रहा है, कि इस बार साउथ अफ्रीका को पहला वर्ल्ड कप का खिताब जीताने वाले पहले कप्तान एडम मारक्रम हो सकते हैं।
Aiden Markram: बतौर कप्तान शानदार रिकॉर्ड
साल 2014 में एडम मारक्रम ने साउथ अफ्रीका को अंडर-19 वर्ल्ड कप जीताया था और उसी समय से मारक्रम को अफ्रीका टीम के लिए भविष्य का कप्तान माना जाने लगा था। मारक्रम बतौर कप्तान बहुत ही लकी रहें हैं। साउथ अफ्रीका टीम के पूर्व कप्तान ग्रीष्म स्मिथ ने भी मारक्रम की तारीफ करते हुए कहा था कि भविष्य में ये खिलाड़ी अफ्रीका टीम के लिए बेस्ट कप्तान साबित हो सकता है। उनकी कही गई बात कहीं न कहीं सच साबित होती दिखाई दे रही है।

एडम मारक्रम ने पहली बार साउथ अफ्रीका को टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुँचाया है। अफ़्रीकी फैंस को इसलिए ये लगता है कि इस बार अफ्रीका को मारक्रम विश्व विजेता का खिताब दिला सकते हैं और उन पर लगे चौकर्स का टैग भी हटाने में कामयाब हो जायेंगे।
Aiden Markram: मारक्रम की करियर पर एक नजर
29 वर्षीय मारक्रम साउथ अफ्रीका के लिए तीनो फोर्मेट का क्रिकेट खेलते है और सभी फोर्मेट में अपना पूरा योगदान देने का भरपूर प्रयास करते हैं। साल 2017 में वनडे और टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले मारक्रम ने 37 टेस्ट में 7 शतक लगाते हुए 2398 रन और वनडे के 63 मैचों में 3 शतक लगाते हुए 2121 रन बनाए हैं। वहीँ 2019 में टी-20 डेब्यू के बाद से 47 मैच में 9 अर्धशतक लगाते हुए 1237 रन बनाए हैं।

मौजूदा वक्त में मारक्रम साउथ अफ्रीका टीम के लिए वनडे और टी-20 दोनों फोर्मेट की कप्तानी करते हैं। अपनी टीम के लिए मुख्य बल्लेबाज भी है उनकी बल्लेबाजी पर टीम की जीत निर्भर रहती है। वह अभी टी-20 वर्ल्ड कप के 8 मुकाबले में 119 रन बना चुकें हैं।
यह भी पढ़ें:- T20 WC 2024 Rishabh Pant: ऋषभ पंत बने दुनिया के नंबर 1 विकेटकीपर, धोनी,संगकारा समेत कई दिग्गजों को छोड़ा पीछे
2 Comments
Pingback: Chess D Gukesh: डी गुकेश की क्लासिक शतरंज टूर्नामेंट में
Pingback: T20 World Cup 2024 Ind Vs Sa final: फाइनल से पहले द्रविड़