IND vs ENG, T20 WORLD CUP 2024: T20 WORLD CUP 2024 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 68 रनों से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।अब फाइनल में भारतीय टीम का सामना दक्षिण अफ्रीका के साथ 29 जून को होने वाला है। इस बार दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड की टीम भारतीय टीम के सामने कहीं तक भी टिक नहीं सकी।
T20 WORLD CUP 2024 इस मुकाबले में भारतीय टीम को टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने का न्योता मिला था। भारतीय टीम ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर कुल 171 रन बनाए। लेकि जब इंग्लैंड की टीम भारत के द्वारा दिए गए लक्ष्य को बनाने के लिए मैदान पर आई तो केवल 103 रनों के अंदर ही ढेर हो गई।
T20 WORLD CUP 2024 इस मुकाबले में जीत के साथ ही भारत ने टी 20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल मुकबले में इंग्लैंड के हाथों मिली हार का भी बदला ले लिया है। उस समय इंग्लैंड की टीम ने भारत को 10 विकेट से हराकर बाहर किया था। तो इस बार भारत ने उनसे अपनी हार का बदला पूरा कर लिया है। आइए जानते है की भारतीय टीम के वो कौन से खिलाड़ी है जिनके दम पर लिया इंग्लैंड से अपना बदला।
T20 WORLD CUP 2024 रोहित शर्मा :-

T20 WORLD CUP 2024 भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा एक बड़े मैच विंनर खिलाड़ी है। इस बार उन्होंने ये सही भी साबित कर दिया है। क्यूंकि इस मुकाबले में विराट कोहली और ऋषभ पंत के जल्दी आउट हो जाने के बाद उन्होंने ही भारतीय पारी को संभालते हुए एक शानदार अर्धशतक भी लगाया। रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में 39 गेंद खेल कर छह चौके और दो छक्कों की मदद से 57 रन बनाए। रोहित शर्मा की इस पारी ने ही इंग्लैंड के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ डाली थी।
T20 WORLD CUP 2024 सूर्यकुमार यादव :-

T20 WORLD CUP 2024 इस मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा के साथ भारतीय पारी को संभालते हुए सूर्यकुमार यादव ने भी काफी बड़ा योगदान दिया था। उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 73 रनों की साझेदारी भी निभाई। इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने अपने उसी चिर परिचित अंदाज में खेलते हुए इंग्लैंड के बल्लेबाजों को काफी परेशान किया। इस मुकाबले में हालांकि सूर्यकुमार अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर सके पर फिर भी उन्होंने 36 गेंद खेलकर चार चौके और दो छक्कों की मदद से 47 रन बनाए।
T20 WORLD CUP 2024 अक्षर पटेल :-

T20 WORLD CUP 2024 भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच हुए इस दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड की मजबूत बल्लेबाजी को रोकने का श्रेय अगर किसी गेंदबाज को जाता है तो वो है भारतीय स्पिनर अक्षर पटेल। इस मुकाबले मंज अक्षर पटेल ने इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर का विकेट लेकर ही इंग्लैंड की टीम को बैकफुट पर धकेल दिया था। अक्षर पटेल ने अपने 3 ओवर के स्पेल में हर ओवर की पहली ही गेंद पर इंग्लैंड का विकेट लिया। तभी तो इस मुकाबले में अक्षर ने अपने 4 ओवर के स्पेल में केवल 23 रन देकर ही 3 महत्वपूर्ण बल्लेबाजों को आउट किया। और अंत में इस मैच को जीतवा कर मैन ऑफ द मैच बने।
T20 WORLD CUP 2024 कुलदीप यादव :-

T20 WORLD CUP 2024 इस दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को हरवाने में गेंदबाज कुलदीप यादव का भी बहुत बड़ा हाथ है। उन्होंने इस मुकाबले में अक्षर पटेल का पूरा साथ दिया। इस मुकाबले में कुलदीप ने हैरी ब्रूक, सैम करन जैसे इंग्लैंड के मैच जिताऊं बल्लेबाजों को आउट किया। कुलदीप यादव ने इस मुकाबले में अपने 4 ओवर के स्पेल में केवल 19 रन ही देकर 3 बल्लेबाजों को आउट किया।
T20 WORLD CUP 2024 हार्दिक पांड्या :-

T20 WORLD CUP 2024 इस दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में शुरू में रोहित और सूर्यकुमार ने बड़ी साझेदारी करके टीम इंडिया को मजूबत स्थिति में पहुंचाया था। लेकिन जब दोनों इस मुकाबले में आउट हो गए तो भारतीय टीम की इस लड़खड़ाती पारी को उप कप्तान हार्दिक पांड्या ने ही संभाला था। उन्होंने इस मुकाबले में केवल 13 गेंद खेलकर ही 23 रन बना डाले और टीम इंडिया को को एक मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।
ये भी पढ़ें: तीसरी बार टी 20 विश्व कप का फाइनल खेलेगी टीम इंडिया, जानिए इससे पहले कब – कब खेला है फाइनल ?