Team India Maldives Celebration: भारतीय टीम ने इस बार टी 20 विश्व कप 2024 का खिताब जीत लिया है। कुछ ही दिन पहले भारतीय टीम विश्व कप जीतकर भारत लौटी है। वहीं 4 जुलाई को भारतीय टीम के लिए आयोजित हुए मुंबई के मरीन ड्राइव पर विक्ट्री परेड में हजारों लोगों की भीड़ इकट्ठा हुई थी। जिसने उनके सम्मान में चार चाँद लगा दिए थे। भारतीय टीम के विश्व कप का खिताब जीतने के बाद BCCI ने वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय टीम को 125 करोड़ रुपये की इनामी राशि देकर सम्मानित भी किया।
Team India Maldives Celebration अब भारतीय टीम के खिलाड़ियों को लेकर ही मालदीव्स टूरिज़म ने भी अपने देश में वर्ल्ड कप जीत को सेलिब्रेट करने के लिए आमंत्रित किया है। इस बार मालदीव्स मार्केटिंग एंड पब्लिक रिलेशन कॉर्पोरेशन और मालदीव्स एसोसिएशन ऑफ टूरिज़म इंडस्ट्री ने ज्वाइंट स्टेटमेंट जारी करते हुए भारतीय टीम को आमंत्रण भेजा है। हम सभी यह भी सही तरीके से सुनिश्चित करेंगे कि यहां आप खूब आराम कर सकें और कई यादगार अनुभव प्राप्त कर सकें।
Team India Maldives Celebration इस तरह से हम यह भी आशा करते है कि भारतीय टीम यहां अपनी ऐतिहासिक जीत को अच्छे से सेलिब्रेट कर पाएगी। एक बात और अभी भारत और मालदीव्स के हालिया रिश्ते कुछ खास अच्छे नहीं चल रहे हैं। लेकिन फिर भी उसने टीम इंडिया को न्योता भेजा है। इसके तो यही लगता है कि अब मालदीव रिश्तों को सुधारने की कोशश कर रहा है।
Team India Maldives Celebration अब कहां हैं टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम के खिलाड़ी :-
Team India Maldives Celebration अभी टी20 वर्ल्ड कप 2024 स्क्वाड के हिस्सा रहे 3 खिलाड़ी संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे जिम्बाब्वे दौरे पर चले गए हैं उन्होंने वहां पर भारतीय टीम को भी ज्वाइन कर लिया है। वहीं विराट कोहली लंदन चले गए हैं। रोहित शर्मा भी अपनी फैमली के साथ छुट्टी मना रहे हैं। इसी के साथ हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव समेत बाकी खिलाड़ी भी अपनी फैमली के साथ समय बिता रहे हैं।
Team India Maldives Celebration श्रीलंका दौरे से होगी सीनियर प्लेयर्स की वापसी :-
Team India Maldives Celebration जिम्बाब्वे के बाद भारतीय टीम को श्रीलंका का दौरा करना है। भारतीय टीम का यह दौरा 27 जुलाई से शुरू होकर 7 अगस्त को खत्म होगा। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 3 टी20 और 3 ही वनडे मैच खेले जाएंगे। इस श्रीलंका टी 20 सीरीज से ही र्दिक पांड्या की टीम इंडिया में बतौर कप्तान वापसी हो सकती है।
Team India Maldives Celebration इसी के साथ सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत और अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ी भी इस सीरीज के जरिए टीम में वापसी कर सकते हैं। इसके बाद भारतीय टीम को इस दौरे पर 3 मैचों की वनडे सीरीज भी खेलनी है। वहीं विराट कोहली, रोहित शर्मा इस सीरीज से भी वापसी कर सकते हैं। अभी इसके लिए भी भारतीय टीम का ऐलान होना बाकी है।
ये भी पढ़ें: टी 20 क्रिकेट में ये 5 खिलाड़ी कोहली और रोहित की करेंगे कमी पूरी, पूर्व दिग्गज ने दिया बड़ा बयान
1 Comment
Pingback: Chirag Shetty: मैंने भी भारत के लिए जीता मुझे भी क्रिकेटरों जैसा दो सम्मान, बैडमिंटन खिलाड़ी ने उठाई आवाज - S