भारतीय क्रिकेटर केएस भरत लंबे वक्त से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे। IPL 2025 में भी उन्हें किसी टीम ने नहीं खरीदा। लेकिन इस खिलाड़ी ने हार नहीं मानी और अब एक विदेशी टीम से डेब्यू कर शतक जड़ दिया, जिससे वो फिर से चर्चा में आ गए हैं।
IPL में नहीं मिला मौका, तो बदली दिशा
IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में केएस भरत को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा। इसके बाद उन्होंने बड़ा फैसला लेते हुए इंग्लैंड की सरे चैंपियनशिप में खेलने का विकल्प चुना। भरत ने दुलविच क्रिकेट क्लब से जुड़कर अपने करियर की नई शुरुआत की।
केएस भरत का ड्रीम डेब्यू
भरत ने एशर क्रिकेट क्लब के खिलाफ अपना डेब्यू किया। दुलविच की शुरुआत खराब रही, लेकिन भरत ने मोर्चा संभालते हुए शानदार पारी खेली। उन्होंने 108 गेंदों में 134 रन ठोक दिए। इस दौरान उनके बल्ले से 17 चौके और 5 छक्के निकले।
भरत की पारी से मिली जीत
उनकी इस धमाकेदार पारी ने टीम को एक मजबूत स्कोर खड़ा करने में मदद की। जवाब में एशर क्लब 312 रन पर ऑलआउट हो गई और दुलविच को जीत मिली। भरत का डेब्यू मैच न सिर्फ उनके लिए, बल्कि टीम के लिए भी यादगार बन गया।
सेलेक्टर्स के लिए भरत का संदेश साफ
केएस भरत ने भारत के लिए आखिरी इंटरनेशनल मैच फरवरी 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। तब पंत चोटिल थे। अब जब ऋषभ पंत वापस आ चुके हैं, तो भरत को मौका नहीं मिला। लेकिन ये प्रदर्शन सेलेक्टर्स को सोचने पर मजबूर कर सकता है।
इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया को भरत की याद आएगी?
टीम इंडिया जून में इंग्लैंड दौरे पर जा रही है। अगर दौरे के बीच में विकेटकीपर की जरूरत पड़ी, तो केएस भरत का नाम आगे आ सकता है। इस टूर्नामेंट में वो जितना बेहतर प्रदर्शन करेंगे, कमबैक के चांस उतने ही मजबूत होंगे।
विदेश में चमका भारतीय सितारा
जब भारत में दरवाजे बंद हो गए, केएस भरत ने विदेश की राह पकड़ी और खुद को साबित किया। उनका यह फैसला उन्हें दोबारा टीम इंडिया के दरवाजे तक पहुंचा सकता है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।