Ind Vs Sri Lanka: गुरुवार को श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 के सुपर 4 का बेहद रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मैच में पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका के सामने 252 रन बनाए। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम इस मैच को अंतिम गेंद तक ले गई और स्कोर को चेज कर लिया। इस हिसाब से अब 17 सितंबर को एशिया कप 2023 के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका की टीम भारत के साथ फाइनल में दो-दो हाथ करेगी।
इस मैच में एक तरफ जहां भारतीय टीम की कोशिश जीत पर रहेगी तो वहीं, टीम श्रीलंका एशिया कप के खिताब को डिफेंड करना चाहेगी। इससे पहली बार का एशिया कप भी श्रीलंका ने ही अपने नाम किया था। उस दौरान टी-20 फॉर्मेट में एशिया कप को खेला गया था और श्रीलंकाई टीम ने पाकिस्तान को ही खिताबी मुकाबले में शिकस्त दी थी। हांलाकि इस साल उसके सामने भारतीय टीम होगी, लेकिन भारतीय टीम भी श्रीलंका को हल्के में नहीं लेना चाहेगी। बीते कुछ सालों से श्रीलंका ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया है। इससे पहले श्रीलंका के साथ भारत का एशिया कप 2023 में मैच हो चुका है और उस मैच में श्रीलंकाई टीम ने भारतीय टीम को कम स्कोर में ऑलआउट कर दिया था। हांलाकि भारतीय गेंदबाजों से लाज बचा ली और मैच में टीम को जीता दिया।
A nail-biter to decide the second #AsiaCup2023 finalist 😯
Sri Lanka edge Pakistan to set up final clash against India 💪#PAKvSL 📝: https://t.co/09gsWZFGB8 pic.twitter.com/QvUad3XLZn
— ICC (@ICC) September 14, 2023
इन सब के बाद फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को श्रीलंका के कुछ खिलाड़ियों से सावधान रहने की जरूरत होगी। ये वो खिलाड़ी हैं जिन्होंने इस साल के एशिया कप में शानदार प्रदर्शन किया है। कुछ ऐसे हैं जिन्होंने रन बनाने के मामले में सबसे आगे है और कुछ ऐसे कि जिन्होंने बड़े-बड़े बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है। आगे हम ऐसे ही चार श्रीलंकाई खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनसे भारतीय टीम को बचके चलने की जरूरत होगी। तो आइए जानते हैं कि आखिर कौन हैं वो खिलाड़ी जो भारत का फाइनल में गेम खराब कर सकते हैं।
14th consecutive time they’ve bowled out the opposition! 🙌 The World Record Continues 🌍#LankanLions #SLvIND #AsiaCup2023 pic.twitter.com/m2ZyLkVrme
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) September 12, 2023
- डुनिथ बेलालगे- एशिया कप 2023 में इस बार अपनी गेंदबाजी से सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाले गेंदबाज श्रीलंका के मात्र 20 वर्षीय युवा खिलाड़ी डुनिथ बेलालगे हैं। खासकर भारत के साथ हुए मुकाबले में उन्होंने पूरा गेम ही बदल दिया। भारतीय टीम रोहित शर्मा और शुभमन गिल के रूप में शानदार बल्लेबाजी कर रही थी। इसके बाद जैसे ही श्रीलंका के कप्तान ने बेलालगे को गेंद सौंपी तो उन्होंने भारतीय बल्लेबाजी की कमर ही तोड़ कर रख दी। पहले शुभमन, रोहित, कोहली और फिर केएल राहुल और पांड्या को आउट कर बेलालगे ने पांच भारतीय बल्लेबाजों को पेवेलियन भेजने का काम किया। एशिया कप 2023 में सबसे पहले भारतीय टीम को इस युवा श्रीलंकाई खिलाड़ी से सावधान रहने की जरूरत है।
- कुसल मेंडिस- कुसल मेंडिज श्रीलंका के वो बल्लेबाज हैं, जो भारतीय गेंदबाजों के लिए फाइनल मुकाबले में सबसे बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं। वर्तमान समय में कुसल जिस फॉर्म में नजर आ रहे हैं, उसे देखकर भारतीय गेंदबाज उनके प्लानिंग करके ही मैदान पर उतरना चाहेंगे। पाकिस्तान के साथ करो या मरो वाले मुकाबले में कुसल मेंडिस ने ही अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए थे। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 91 रन की शानदार पारी खेली थी।
- दासुन शनाका- श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने अब तक तो ज्यादा कुछ प्रभावित नहीं किया है, लेकिन क्रिकेट के जानकारों को पता है कि वो ऐसे खिलाड़ी है कि कभी भी अपने बल्ले और गेंद से खेल का रुख बदलने की क्षमता रखते हैं। दासुन शनाका श्रीलंका टीम के हरफनमौला कप्तान हैं। इससे पहले का एशिया कप श्रीलंका की टीम ने उनकी ही कप्तानी में जीता था। ऐसे में भारतीय टीम को उनकी रणनीतियों पर भी ध्यान देने की जरूरत होगी।
- चरित असलांका- मौजूदा वक्त में चरित असलांका टीम श्रीलंका के सबसे शानदार ऑलराउंडर में से एक हैं। गुरुवार को पाकिस्तान के साथ खेले गए मुकाबले में जब उनकी टीम परेशानी में थी, तब असलांका ही थे जिन्होंने 49 रन नाबाद बनाकर श्रीलंका को जीत दिलाई थी। ये ही कारण है कि फाइनल में उनकी टीम को चरित से बल्ले और गेंद दोनों से कुछ कर दिखाने की उम्मीद रहेगी।