बीते गुरुवार को श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 के सुपर 4 राउंड में फाइनल में एंट्री के लिए एक रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले को श्रीलंका की टीम ने 2 विकेट रहते अपने नाम किया। अब 17 सितंबर को श्रीलंका का भारतीय टीम के साथ फाइनल मुकाबला होगा। पाकिस्तान की इस हार के बाद वहां के क्रिकेट प्रेमी उनकी टीम और कप्तान बाबर आजम से काफी नाराज दिखाई दे रहे हैं। कोई उनको कप्तानी से हटाने से की मांग कर रहा है तो कोई उनको जान से मारने की धमकी तक दे रहा है। अब एक पाकिस्तानी फैंस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बाबर को मिली धमकी
ये वीडियो एक पाकिस्तानी फैंस का है। इसे देखकर लग रहा है कि वो पाकिस्तान को श्रीलंका से मिली हार के बाद काफी गुस्से में नजर आ रहा है और कप्तान बाबर आजम से खफा हुआ है। वायरल हो रहे वीडियो में शख्स कह रहा है कि, “मैं तुझे होटल में घुसकर जूतियों से मारूंगा। तेरा रूम नंबर मुझे पता चल गया है। तू पहुंच वहां मैं वहीं आ रहा हूं।” अभी तक इस शख्स की पहचान नहीं हो पाई है। लेकिन वीडियो देखतर तो यही लग रहा है कि ये पाकिस्तान को श्रीलंका से मिली हार के बाद काफी गुस्सा हुआ है।
Babar Azam be ready, he is coming with shoes.👞😂😂#PAKvsSL #SLvPAK #AsiaCupFinal #AnantnagAttack #NuhViolence #MammanKhan #EngineersDay #DelhiRains pic.twitter.com/2b8rigaEGD
— Robert Lyngdoh (@RobertLyngdoh2) September 15, 2023
अगर बात करें गुरुवार को खेल गए श्रीलंका पाकिस्तान के मैच की तो कप्तान बाबर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हांलाकि इस मैच में भी पाकिस्तान की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। लेकिन मोहम्मद रिजवान की 86 रनों की पारी के चलते पाकिस्तान ने 42 ओवर में 252 रनों का स्कोर खड़ा कर ही दिया। इसके बाद श्रीलंका का पहला विकेट सस्ते में चला गया और फिर उनके बल्लेबाजों ने शानदार तरीके से खेलते हुए इस स्कोर को चेज कर लिया। पहले विकेट चले जाने के बाद एक वक्त भी नहीं लगा कि श्रीलंका खेल से दूर जा रहा है। उनके बल्लेबाज प्रति गेंद के हिसाब से रन बना रहे थे और धीरे-धीरे अपने लक्ष्य तक पहुंचने की कोशिश कर रहे थे। जिसका नतीजा ये रहा कि उन्होंने इस मैच को अपने नाम कर लिया।
ये भी पढ़ें: भारतीय फुटबॉल टीम का एशियन गेम्स 2023 के लिए हुआ ऐलान, कुछ ऐसा है स्क्वॉड
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें Facebook, Twitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।