आपको पता होगा कि हाल में ही फैक्शन के सदस्य डेमियन प्रीस्ट और फिन बैलर ने अनडिस्प्यूडेट डब्ल्यूडब्ल्यूई टैग टीम के खिताब पर शानदार तरीके से अपना कब्जा जमाया था। अब इसके बाद ही एक ऐसी खबर आई है जिससे सभी लोग चकित हो रहे हैं।
खबर ये भी है कि इस वक्त डब्ल्यूडब्ल्यूई में जजमेंट डे का दबदबा देखने को मिल रहा है। जानकारी के लिए बता दें कि बीडब्ल्यूई ने कुछ दिन पहले ही एक रिपोर्ट में चौंकाने वाला फैसला किया है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम टाइटल्स को जल्दी ही अलग किया जाना है। इसके पीछे का कारण ये है कि ये दोनों ही खिताब एक साल से भी ज्यादा समये से एक साथ है। फिलहाल अब वक्त आ गया है कि इन्हें संभावित तौर पर अलग किया जाए। इस खबर के आने के बाद इसके फैंस खुश भी नजर आ रहे हैं।
The Undisputed Tag Team Titles will be split “very soon” 👀👀👀
(BWE) pic.twitter.com/nEmunI8zrm
— Wrestle Features (@WrestleFeatures) September 14, 2023
गौरतलब है कि केविन ओवेंस और सैमी जेन ने WrestleMania 39 में अनडिस्प्यूटेड डब्ल्यूडब्ल्यूई टैग टीम के खिताब पर कब्जा भी किया था। ये Payback 2023 में जजमेंट डे के खिलाफ उनकी चैंपयनशिप दांव पर भी लगी हुई थी।
ये भी पढ़ें: Happy Birthday SKY: आज 30 के हुए सूर्य कुमार यादव, जानिए कैसे बने टी-20 के घातक बल्लेबाज
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें Facebook, Twitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।
4 Comments
Pingback: Indian football team announced for Asian Games 2023, squad is something like this
Pingback: 'I came to know your room number, I will bribe and kill you in the hotel', Babar Azam received threat.
Pingback: The journey, history and important parts of MotoGP has been quite exciting.
Pingback: These four are India's biggest wins in ODI cricket