अब तो ऐसा लगता है कि मानों इस जन्म में पाकिस्तान का दुखड़ा कभी खत्म नहीं होने वाला है। ऐसा हम क्यों कह कह रहे हैं पहले ये जान लीजिए। आज से कुछ साल पहले पाकिस्तान का क्रिकेट बोर्ड साल 2023 के विश्वकप को अपने यहां कराने के लिए जी तोड़ कोशिश कर रहा था, लेकिन इसमें वो सफल नहीं हो पाया और इसकी मेजबानी भारत को मिली। इसके बाद जैसे तैसे उसे एशिया कप की मेजबानी मिली तो भारतीय क्रिकेट बोर्ड परिषद (बीसीसीआई) ने वहां पर अपनी टीम भेजने के लिए मना कर दिया। जिसके बाद भारतीय टीम के सारे मैचों व फाइनल मैच को श्रीलंका शिफ्ट किया गया।
इन सब के बाद एक और खबर ऐसी आई है जिससे सुनकर पाकिस्तानियों का परेशान होना लगभग तय है। जी इस बार क्रिकेट नहीं बल्कि हॉकी के हवाले से पाकिस्तान को तगड़ा झटका लगते हुए दिखाई दे रहा है। इस बार ये पाकिस्तान को ये जोर का झटका इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन की तरफ से मिला है। दरअसल, पाकिस्तान को अगले साल पेरिस ओलंपिक से पहले ओलंपिक क्वालिफिकेशन की मेजबानी करने का अवसर मिल रहा था, लेकिन अब उसके हाथ से ये मौका भी जाते हुए दिखाई दे रहा है।
क्या है कारण?
बता दें कि ओलंपिक क्वालिफिकेशन की मेजबानी छिनने की वजह कोई और नहीं बल्कि खुद पाकिस्तान ही है। पाकिस्तान में अगले साल के जनवरी महीने में ये आयोजन होने वाले था, लेकिन उसके आंतिरक मसलों के कारण उससे ये मेजबानी करने का मौका छिन गया है। गौरतलब है कि पीएचएफ और पीएसबी के बीच कुछ बातों को लेकर कहासुनी चल रही थी। इसके बाद ही उससे मेजबानी का अधिकार भी छीन लिया गया।
ये भी पढ़ें: फुटबॉल कोच का गजबे कांड- खिलाड़ियों के चयन को लेकर ली ज्योतिषी सलाह, किए लाखों रुपये खर्च
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें Facebook, Twitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।
3 Comments
Pingback: ENG vs NZ: A storm named after Ben Stokes came on the field before the World Cup
Pingback: Happy Birthday SKY: Surya Kumar Yadav turns 30 today, know how he became a deadly T-20 batsman
Pingback: WWE: Good news for fans, these big changes will happen in the top championship