Legendary Cricketers with Weaker Test Records than Virat Kohli: टेस्ट क्रिकेट को हमेशा से सबसे मुश्किल फॉर्मेट माना गया है। यहां किसी भी खिलाड़ी की तकनीक, मानसिक मजबूती और निरंतरता की असली परीक्षा होती है। क्रिकेट इतिहास में कुछ दिग्गज बल्लेबाज़ों ने वनडे और टी20 में शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड उतना दमदार नहीं रहा। वहीं, हाल हो में टेस्ट से संन्यास लेने वाले विराट कोहली ने टेस्ट में भी खुद को साबित किया है।
विराट कोहली ने अपने करियर में 123 टेस्ट मैचों की 210 पारियों में 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए हैं। उन्होंने इस फॉर्मेट में 30 शतक और 31 अर्धशतक जड़े हैं। हालांकि, अपने करियर के शुरूआती और अंतिम दिनों में उनका प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा, लेकिन फिर भी कई दिग्गजों के आँकड़े उनसे भी खराब हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 10 नामों पर नजर डालेंगे जिनका टेस्ट करियर विराट कोहली से भी खराब रहा है।
इन 10 दिग्गजों का टेस्ट करियर रहा है विराट कोहली से भी खराब
10. एलेक स्टीवर्ट (Alec Stewart)
एलेक स्टीवर्ट इंग्लैंड के सबसे भरोसेमंद विकेटकीपर बल्लेबाज़ों में से एक रहे, लेकिन टेस्ट में उनका औसत विराट कोहली से काफी पीछे रहा। उन्होंने 133 टेस्ट में 8463 रन बनाए और औसत सिर्फ 39.54 का रहा। उनके नाम 15 शतक दर्ज हैं, लेकिन लम्बे करियर के बावजूद वे कभी भी टेस्ट में सबसे बेहतरीन बल्लेबाज़ों की लिस्ट में नियमित रूप से जगह नहीं बना सके।
9. मार्क वॉ (Mark Waugh)
मार्क वॉ का स्टाइल और टाइमिंग शानदार थी, लेकिन उनका टेस्ट औसत सिर्फ 41.81 का रहा। उन्होंने 128 टेस्ट में 8029 रन बनाए और 20 शतक भी लगाए। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के सबसे महान बल्लेबाजों में शुमार वॉ का करियर टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली से भी खराब रहा।
8. ग्राहम गूच (Graham Gooch)
गूच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान रहे हैं और उन्होंने 118 टेस्ट में 8900 रन बनाए। हालांकि, उनका औसत 42.58 रहा,जो कोहली के 49.15 से नीचे है। गूच के नाम 20 शतक हैं लेकिन उनके करियर की शुरुआत और अंतिम सालों में प्रदर्शन में भारी उतार-चढ़ाव रहा।
7. डेविड गोवर (David Gower)
डेविड गोवर का बल्लेबाज़ी स्टाइल बेहद क्लासिक रहा, लेकिन उन्होंने 117 टेस्ट में सिर्फ 8231 रन बनाए। उनका औसत 44.25 रहा और 18 शतक बनाए। उनकी प्रतिभा पर किसी को शक नहीं, लेकिन प्रदर्शन में उतनी स्थिरता नहीं रही जितनी विराट कोहली ने दिखाई।
6. डेविड वॉर्नर (David Warner)
डेविड वॉर्नर ने 100 से ज़्यादा टेस्ट खेले हैं और उनके नाम 8786 रन दर्ज हैं, लेकिन उनका औसत 44.43 है, जो कोहली से कम है। उन्होंने 26 शतक लगाए हैं, लेकिन विदेशी पिचों पर उनका प्रदर्शन अक्सर निराशाजनक रहा है। खासकर, भारत और इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट में उनका प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा है।
5. ब्रेंडन मैक्कुलम (Brendon McCullum)
ब्रेंडन मैक्कुलम टेस्ट में आक्रामक खेलने के लिए जाने जाते थे, लेकिन आंकड़े उतने प्रभावशाली नहीं रहे। उन्होंने 101 टेस्ट में 6453 रन बनाए और उनका औसत सिर्फ 38.64 रहा। उन्होंने 12 शतक जमाए, जिनमें से एक तिहरा शतक भी शामिल है। हालांकि, वह एक प्रेरणादायक कप्तान थे, लेकिन बतौर बल्लेबाज़ विराट के आंकड़ों के करीब भी नहीं पहुंचे।
4. एंजेलो मैथ्यूज (Angelo Mathews)
श्रीलंका के भरोसेमंद ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज ने टेस्ट में 7500 से ज़्यादा रन बनाए हैं, लेकिन उनका औसत करीब 45 का ही रहा है। उनके नाम 16 शतक हैं, लेकिन वो लंबे समय तक उतने अच्छे फॉर्म में नहीं रहे।
3. एलेस्टेयर कुक (Alastair Cook)
सर एलेस्टेयर कुक इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 161 टेस्ट मैचों में 12472 रन बनाए, लेकिन औसत सिर्फ 45.35 रहा। 33 शतक के बावजूद उनकी स्ट्राइक रेट कम रही और उन्होंने ज्यादातर रन घरेलू पिचों पर बनाए। विराट कोहली का औसत और विदेशी धरती पर प्रभाव उनसे बेहतर रहा है।
2. वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman)
लक्ष्मण का टेस्ट करियर कई ऐतिहासिक पारियों से भरा है, लेकिन उनका औसत सिर्फ 45.97 का रहा। उन्होंने 134 टेस्ट मैचों में 8781 रन बनाए और 17 शतक ही लगा सके। उनकी सबसे यादगार पारियां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईं, लेकिन ओवरऑल रिकॉर्ड देखें तो विराट का ग्राफ उनसे ऊपर है।
1. हाशिम अमला (Hashim Amla)
हाशिम अमला ने 124 टेस्ट में 9282 रन बनाए और उनका औसत 46.64 रहा। उन्होंने 28 शतक जड़े, लेकिन करियर के अंतिम सालों में उनका फॉर्म काफी गिर गया। इसके चलते उनका टेस्ट औसत कोहली से भी नीचे गिर गया।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।