IPL 2025, LSG Vs SRH:- आईपीएल 2025 में 61वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया था। इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के स्पिनर दिगवेश राठी को हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा से उलझना काफी भारी पड़ गया है। क्यूंकि इस मामले के आने के बाद बीसीसीआई ने राठी पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाने के साथ 2 डिमेरिट अंक दिए हैं। अब इसके चलते हुए उनके डिमेरिट अंकों की संख्या 5 होने पर उनको अंतिम मैच के लिए निलंबित भी कर दिया गया है।
क्या था पूरा मामला :-
इस मैच में पहले खेलते हुए लखनऊ की टीम ने 205 रन बनाए थे। इसके जवाब में 206 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अभिषेक ने केवल 20 गेंद पर 59 रन की ताबड़तोड़ पारी खेल डाली थी। इसके बाद लखनऊ के गेंदबाज राठी ने अभिषेक को आउट करते हुए अपना ट्रेडमार्क सिग्नेचर स्टाइल सेलिब्रेशन किया तो इस पर अभिषेक शर्मा भड़क गए थे।

तब उन्होंने राठी के पास जाकर उनसे कुछ कहा तो मामला और गरमा गया था। इसके चलते हुए तब उन दोनों के बीच जुबानी जंग तेज हो गई थी। अब ऐसे में अंपायर और साथी खिलाड़ियों को बीच में आकर मामला शांत करना पड़ा था।
लेवल-1 के अपराध में दोषी पाए गए राठी :-
आईपीएल के द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि, “इस सीजन में अनुच्छेद 2.5 के तहत यह राठी का तीसरा लेवल-1 अपराध था। इसके चलते हुए तब उन पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाने के साथ 2 डिमेरिट अंक दिए गए थे।

इससे पहले भी उनको 3 डिमेरिट अंक मिल चुके हैं। अब इसके चलते हुए उनके डिमेरिट अंकों की संख्या 5 होने के कारण उनपर एक मैच का प्रतिबंध भी लग गया है। इसके अलावा उनपर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।”
इससे पहले भी राठी को मिले थे डिमेरिट अंक :-
दिग्वेश राठी को बीते 1 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में पहली बार लेवल-1 अपराध का दोषी पाया गया था। तब उस दौरान उन पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाकर 1 डिमेरिट अंक दिया गया था।

लेकिन इसके बाद उनको 4 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच भी इसी अपराध का दोषी पाए जाने के बाद उन पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना और 2 डिमेरिट अंक दिए गए थे। इसके चलते हुए तब उनकी परेशानी बढ़ गई थी।
इस सीजन में कैसा रहा है राठी का प्रदर्शन :-
लखनऊ के स्पिन गेंदबाज दिग्वेश राठी ने बीते सोमवार को हैदराबाद की टीम के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में 37 रन देकर 2 अहम बल्लेबाजों को आउट किया था। इस सीजन में खेलते हुए उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है।

क्यूंकि उन्होंने अभी तक खेले 12 मैचों में 28.07 की गेंदबाजी औसत और 8.18 की इकॉनमी रेट से 14 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2/30 का रहा है। आईपीएल में वह अपने सिग्नेचर स्टाइल वाले जश्न के चलते लोगों की नजर में आए हैं।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।