भारतीय टीम का टेस्ट चैंपयिनशिप में इस साल साधारण प्रदर्शन देखने को मिला था। अब ऐसे में डब्ल्यूटीसी में मिली हार को भुलाकर टीम इंडिया अपने अगले वेस्टइंडीज दौरे को खास बनाने की तैयारी में है। भारतीय टीम का कैरेबियाई टीम से पहला टेस्ट मुकाबला 12 जुलाई से शुरु होने जा रहा है। इस सीरीज के लिए पहले ही भारतीय टीम ने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। इस समय टीम इंडिया पूरी तैयारियों के साथ वेस्टइंडीज की जमीन पर पहुंच चुकी है।
इस दौरे में भारतीय टीम पूरी बदलती हुई नजर आने वाली है। इसके पीछे का कारण कई सीनियर खिलाड़ियों की टीम से छुट्टी होना और इसी तरह कई युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल करना है। इन सब के बाद फैंस के मन में सवाल उठ रहा है कि आखिर इन सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में कौन युवा खिलाड़ी किस नंबर पर बल्लेबाजी व गेंदबाजी करने के लिए आएगा।
इस सीरीज में टेस्ट क्रिकेट के सबसे अनुभवी खिलाड़ी चेतेसश्वर पुजारा को टीम में जगह नहीं दी गई है। अब ऐसे में आपके मन में भी ये सवाल उठ रहा होगा कि आखिर इतने अनुभवी खिलाड़ी की कमी को कौन भरेगा और उनकी जगह बल्लेबाजी करने कौन युवा बल्लेबाज आएगा। इस वक्त भारतीय टीम तीन शानदार युवा खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरने वाली है। इसमें से सबसे पहला नाम शुभमन गिल का है। इसी प्रकार दूसरा और तीसरा नाम क्रमश: यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड का है। इन तीनों में माना जा रहा है कि यशस्वी जायसवाल, चेतेश्वर पुजारा की जगह बल्लेबाजी कर सकते है। अगर ऐसा होता है तो ये इस युवा खिलाड़ी के लिए किसी सपने से कम नहीं होगा।
ये भी पढ़ें: जिम्बाब्वे या फिर स्कॉटलैंड, कौन खेलेगा विश्वकप 2023?
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें Facebook, Twitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।