भारतीय टीम ने बीते रविवार यानी 17 सितंबर 2023 को इस साल का एशिया कप अपने नाम कर लिया है। इसके साथ ही भारत सबसे ज्यादा आठ बार एशिया कप के खिताब को जीतने वाली टीम भी बन गई है। फाइनल मुकाबले में श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। श्रीलंका की टीम ने कभी सोचा भी नहीं होगा कि भारतीय गेंदबाज उनकी टीम एशिया कप के फाइनल मुकाबले में 50 रन पर ही आउट कर देंगे। भारतीय गेंदबाज और खासकर मोहम्मद सिराज ने इस मैच में श्रीलंकाई खिलाड़ियों को मैदान पर टिकने ही नहीं दिया। श्रीलंका द्वारा दिए गए 51 रनों के लक्ष्य को भारतीय टीम ने शुभमन गिल और ईशान किशन की पारी की बदौलत सिर्फ 6.1 ओवर में ही हासिल कर लिया।
इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने 8वीं बार एशिया कप के खिताब को अपने नाम किया। इसके अलावा वनडे क्रिकेट में बाद में बल्लेबाजी करते हुए ये भारतीय टीम की सबसे बड़ी जीत भी हो गई। भारतीय टीम को करीब पांच साल के बाद भारतीय टीम ने इस चमचमाती हुई ट्रॉफी को अपने नाम किया। इससे पहले साल 2018 में भारतीय टीम ने एशिया कप के खिताब को अपने नाम किया था।

इस मैच के हीरो रहे भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने श्रीलंकाई बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ कर रख दी। हांलाकि भारत के लिए पहले ही ओवर में जसप्रीत बुमराह ने विकेट लिया, लेकिन इसके बाद विकेट लेने की जिम्मेदारी सिराज ने उठा ली और एक के बाद एक लगातार श्रीलंकाई बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। मोहम्मद सिराज ने इस मैच में 6 विकेट लिए। मोहम्मद सिराज के लिए वनडे क्रिकेट के लिहाज से सबसे बेहतरीन प्रदर्शन भी हो गया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने एकदिवसीय क्रिकेट में अब तक की सबसे बड़ी जीत भी हासिल कर ली। आइए इसी कड़ी में अब भारतीय क्रिकेट इतिहास की चार सबसे बड़ी जीत बताते हैं।
गेंद शेष रहते हुए भारत की चार सबसे बड़ी जीत
- भारत बनाम श्रीलंका- कोलंबो- 263 गेंद- साल 2023
- भारत बनाम केन्या- ब्लोमफोंटेन- 231 गेंद- साल 2001
- भारत बनाम वेस्टइंडीज- त्रिवेंद्रम- 211 गेंद- साल 2018
- भारत बनाम इंग्लैंड- द ओवल- 188 गेंद- साल 2022
ये भी पढ़ें: काफी रोमांचक रहा है मोटोजीपी का सफर, इतिहास और महत्वपूर्ण अंग
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें Facebook, Twitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।