इस वक्त भारतीय टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर है। इसके बाद टीम इंडिया को एशिया कप और विश्वकप 2023 जैसे अहम आयोजन में हिस्सा लेना है। इस हिसाब से वर्तमान में चल रही वेस्टइंडीज की सीरीज भारतीय टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। ये ही कारण है कि भारतीय टीम अपने बैंटिंग ऑर्डर समेत कई डिपार्टमेंट में खिलाड़ियों को लेकर एक्सपेरिमेंट कर रही है। वेस्टइंडीज के साथ पहले वनडे मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए तो विराट कोहली का बैटिंग ऑर्डर आया ही नहीं। इसके बाद दूसरे वनडे मुकाबले कोहली को आराम तक दे दिया गया। ये सब नए बल्लेबाजों की क्षमता को देखने के लिए किया गया।
इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका
भारत-वेस्टइंडीज के बीच अब तीसरा और आखिरी मैच 1 अगस्त को खेला जाएगा। इसी कड़ी में भारतीय टीम एक और गेंदबाज को मौका देने जा रही है। दरअसल, भारतीय टीम के तेज गेंदबाज उमरान मलिक बीते दिनों में खराब प्रदर्शन किया है। इस सीरीज में उमरान ने वेस्टइंडीज बल्लेबाजों को खूब रन लुटाए हैं। भारतीय टीम के लिए वो गेंदबाजी क्रम के रूप में कमजोर कड़ी साबित होकर सामने आए है। पहले मुकाबले में उमरान ने पहले ही तीन ओवर में 17 और दूसरे वनडे के तीन ओवर में 27 रन दिए। इन दोनों ही मैचों में उमरान मलिक विकेट लेने में भी असफल रहे। ये ही कारण है कि अब तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम उमरान की जगह एक और तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को मौका दे सकती है।
अगर बात करें भारतीय टीम की बल्लेबाजी की तो बता दें, रोहित और विराट के बिना बैटिंग ऑर्डर का टेस्ट था। इस टेस्ट में भारतीय खेमा पूरी तरह से फेल हो गया। शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या और शार्दुल ठाकुर जैसे खिलाड़ी ने अपने बल्लेबाजी से टीम मैनेजमेंट को निराश किया। एक तरफ गिल ने 7 तो सूर्या ने 19, हार्दिक ने 5 और शार्दुल सिर्फ 1 रन बनाकर चलते बने। विराट और रोहित के बिना भारतीय टीम की इस तरह की बल्लेबाजी भारत के खराब संकेत बनकर सामने आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें: लक्ष्य सेन जापान ओपन के सेमीफाइनल में हारे, जॉनाथन क्रिस्टी ने दी मात
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें Facebook, Twitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।