भारतीय टीम का इस महीने यानी जुलाई में वेस्टइंडीज का दौरा होने वाला है। इस दौरान टीम को यहां पर दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी-20 मैच की सीरीज खेलनी है। भारतीय टीम के लिए ये अहम दौरा होने वाला है। इसके लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड परिषद (बीसीसीआई) ने टीम का भी ऐलान कर दिया है। बता दें, भारतीय टीम ने ये सिर्फ टेस्ट और वनडे मैच के लिए टीम का ऐलान किया है। अभी टी-20 के लिए खिलाड़ियों का चयन होना बाकी है। खबर आ रही है कि चीफ सेलेक्टर के चुने जाने के बाद ही टी-20 के लिए भारतीय टीम का ऐलान होगा।
माना जा रहा वेस्टइंडीज दौरे की पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या को ही टीम का कप्तान चुना जाएगा। ऐसे में टी-20 टीम चुने जाने के लिए हार्दिक पांड्या को भी सेलेक्शन कमेटी में बिठाया जाएगा और उनकी भूमिका बेहद महत्वपूर्ण होने वाली है।
अब अगर हार्दिक कप्तान होंगे तो उनके हाथों में भी कई युवाओं की किस्मत होगी। आज हम एक ऐसे ही खिलाड़ी के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, जिसने आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन अभी तक उनका टीम में मोजूदगी स्पष्ट नहीं है। जी, हां दरअसल हम चेन्नई सुपर किंग्स के धाकड़ बल्लेबाज शिवम दुबे की बात कर रहे हैं। शिवम दुबे ने साल 2023 में उनकी टीम चेन्नई सुपर किंग्स को खिताब दिलवाने में बेहद अहम भूमिका निभाई थी। बावजूद इसके उनको वेस्टइंडीज दौरे के लिए चुने जाने की कम ही संभावनाएं दिखाई दे रही है।
Hitting sixes to rashid khan is not everyone cup of tea nd hitting sixes to him when u r not in gud touch in that match make it even more difficult . Shivam dubey had done this , he hitted 2 sixes to him when it req the most . Gr8 role in 2023 IpL trophy . HBD shivam Dubey 🏆🏆 pic.twitter.com/KyfU3RiM1a
— RahulK09 (@ch_rahul09) June 25, 2023
शिवन दूबे ने इस साल खुद को एक विस्फोटक और फिनिशन बल्लेबाज के रूप में स्थापित किया है। अब ऐसे में ये देखना होगा कि आखिर उन्हें भारतीय टीम मैनेजमेंट अपने खैमे में शामिल करती है या नहीं। गौरतलब है कि भारतीय टीम साल 2024 में होने वाले टी-20 विश्वकप के लिए अभी से अपना रोडमैप तैयार कर रही है। इस रोडमैप में टीम के सेलेक्टर ज्यादा से ज्यादा युवा खिलाड़ियों को मौका दे रही है। ऐसे में शिवम दुबे के सेलेक्शन पर भी सभी की नजरें रहने वाली हैं।
ये भी पढ़ें: विश्वकप 2023 के पाकिस्तान की नौटंकी फिर से शुरू, PCB ने दिया बचकाना बयान
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें Facebook, Twitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।