बीते कुछ समय से दुनियाभर में क्रिकेट की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। भारत में तो पहले से ही लोग क्रिकेट के दिवाने थे, लेकिन अब क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट टी-20 आने के बाद हिंदुस्तान में इसकी पॉपुलैरिटी अपने चरम पर है। आज लोग क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट टेस्ट मैच, वनडे और टी-20 में सबसे ज्यादा टी-20 मैच को देखना पसंद करते हैं। अब टी-20 फॉर्मेट में आईपीएल लीग ने ऐसा तड़का लगा दिया है कि हर भारतवासी आईपीएल को एक त्योहार की मनाता है।
आईपीएल भारत की नहीं, बल्कि दुनिया की सबसे लोकप्रिय और महंगी लीग है। यहां पर दुनिया भर के क्रिकेट महारथी अपना जौहर दिखाते हैं। आईपीएल में जितने रिकॉर्ड बल्ले से बने हैं, उससे भी ज्यादा रिकॉर्ड गेंद से बने हुए हैं। इसी कड़ी में आज हम 2008 से लेकर अब तक उन गेंदबाजों की लिस्ट आपके सामने ला रहे हैं, जिन्होंने अपनी कमाल की गेंदबाजी से सबसे ज्यादा विकेट लिए हो। तो आइए जानते हैं उन 10 गेंदबाजों के बारे में जिन्होंने आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं।
आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी
- ड्वेन ब्रावो- 183 विकेट
- युजवेंद्र चहल- 171 विकेट
- लसिथ मलिंगा- 170 विकेट
- अमित मिश्रा- 166 विकेट
- आर अश्विन- 159 विकेट
- पीयूष चावला- 157 विकेट
- भुवनेश्वर कुमार- 154 विकेट
- सुनिल नरेन- 153 विकेट
- हरभजन सिंह- 150 विकेट
- जसप्रीत बुमराह- 145 विकेट