Saturday, July 12

क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाला ईडन गार्डन भारत का ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे पॉपुलर क्रिकेट स्टेडियम में से एक है। साल 1864 में बने इस स्टेडियम की पहले 1,00,000 दर्शकों के बैठने की क्षमता थी। लेकिन अब इसकी क्षमता घटकर 68,000 हो गई है। भारत का यह लोकप्रिय स्टेडियम पश्चिम बंगाल के कोलकाता शहर में स्थित है।

इस दिन खेला गया पहला मैच

ईडन गार्डन में पहला मैच 18 फरवरी 1987 को खेला गया था। ये मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ था। ये मैच बहुत शानदार रहा था। इस वक्त भी दर्शकों की क्षमता के लिहाज से यह दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है। वर्तमान में दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम अहमदाबाद में स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम है।

कैसी है पिच रिपोर्ट

ईडन गार्डन की पिच का इतिहास कहता है कि यह बल्लेबाजों के लिए मददगार है। इसमें ज्यादातर मैच हाई स्कोरिंग होते हैं। यहां की आउटफिल्ड काफी तेज मानी जाती है। ईडन गार्डिन की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल होने के साथ-साथ स्पिनर्स के लिए भी काफी हद तक मददगार साबित होती है। इस मैदान में कई बार स्पिन गेंदबाजों ने एक ही मैच में 5 से भी ज्यादा विकेट चटकाए हैं।  

Share.

साल 2020 से स्पोर्ट्स पत्रकारिता में एक सिपाही के तौर पर कार्यरत हूं। प्रत्येक खेल में उसके सभी पहलुओं के धागे खोलकर आपके सामने रखने की कोशिश करूंगा। विराट व रोहित का बल्ला धोखा दे सकता है, लेकिन आपको यहां खबरों की विश्वसनियता पर कभी धोखा नहीं मिलेगा। बचपन से ही क्रिकेट के साथ-साथ अन्य खेलों में खास दिलचस्पी होने के कारण इसके बारे में लिखना बेहद पसंद है।

Leave A Reply

Exit mobile version