क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाला ईडन गार्डन भारत का ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे पॉपुलर क्रिकेट स्टेडियम में से एक है। साल 1864 में बने इस स्टेडियम की पहले 1,00,000 दर्शकों के बैठने की क्षमता थी। लेकिन अब इसकी क्षमता घटकर 68,000 हो गई है। भारत का यह लोकप्रिय स्टेडियम पश्चिम बंगाल के कोलकाता शहर में स्थित है।
इस दिन खेला गया पहला मैच
ईडन गार्डन में पहला मैच 18 फरवरी 1987 को खेला गया था। ये मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ था। ये मैच बहुत शानदार रहा था। इस वक्त भी दर्शकों की क्षमता के लिहाज से यह दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है। वर्तमान में दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम अहमदाबाद में स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम है।
कैसी है पिच रिपोर्ट
ईडन गार्डन की पिच का इतिहास कहता है कि यह बल्लेबाजों के लिए मददगार है। इसमें ज्यादातर मैच हाई स्कोरिंग होते हैं। यहां की आउटफिल्ड काफी तेज मानी जाती है। ईडन गार्डिन की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल होने के साथ-साथ स्पिनर्स के लिए भी काफी हद तक मददगार साबित होती है। इस मैदान में कई बार स्पिन गेंदबाजों ने एक ही मैच में 5 से भी ज्यादा विकेट चटकाए हैं।