Triple Century: टेस्ट क्रिकेट मैच की तीसरी पारी में किन बल्लेबाजों ने लगाया है तिहरा शतक, जानिए
Triple Century: टेस्ट क्रिकेट में खेलते हुए अभी तक इसके इतिहास में कुल 28 बल्लेबाजों ने ही तिहरा शतक लगाया हैं। वहीं इन सभी में से सिर्फ 4 खिलाड़ी ऐसे हुए हैं जिन्होंने 2-2 बार तिहरा शतक लगाने का कारनामा किया है।

Triple Century: टेस्ट क्रिकेट में खेलते हुए अभी तक इसके इतिहास में कुल 28 बल्लेबाजों ने ही तिहरा शतक (Triple Century) लगाया हैं। वहीं इन सभी में से सिर्फ 4 खिलाड़ी ऐसे हुए हैं जिन्होंने 2-2 बार तिहरा शतक (Triple Century) लगाने का कारनामा किया है। इसके अलावा इन सभी तिहरे शतकों में से ज्यादातर मैच की पहली या दूसरी पारी के दौरान देखने को मिले हैं। इसके अलावा अभी तक 2 बल्लेबाजों ने भी मैच की तीसरी पारी में तिहरा शतक (Triple Century) लगाने का कारनामा किया है।
Triple Century हनीफ अहमद :-
टेस्ट क्रिकेट में खेलते हुए अभी तक इसके इतिहास में मैच की तीसरी पारी में तिहरा शतक (Triple Century) लगाने के मामले में पाकिस्तान के हनीफ अहमद दुनिया के पहले बल्लेबाज है। साल 1958 में उन्होंने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ मैच की तीसरी और अपनी दूसरी पारी में 337 रन बनाए थे।

तब उन्होंने अपनी इस पारी में 24 चौके लगाए थे। वहीं उनकी पारी की बदौलत ही पाकिस्तान टीम ने अपनी दूसरी पारी 8 विकेट के नुकसान पर 657 रन के स्कोर पर घोषित कर दी थी। इन दोनों टीमों के बीच बारबाडोस में खेला गया यह मुकाबला ड्रा पर समाप्त हुआ था।
ब्रेंडन मैकुलम :-
टेस्ट क्रिकेट में खेलते हुए अभी तक इसके इतिहास में मैच की तीसरी पारी में तिहरा शतक (Triple Century) लगाने के मामले में न्यूजीलैंड के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम दूसरे बल्लेबाज है। उन्होंने साल 2014 में भारतीय टीम के खिलाफ खेलते हुए इस कारनामे को किया था।

क्यूंकि तब उन्होंने मुकाबले की तीसरी पारी में खेलते हुए 559 गेंदों में 302 रन की पारी खेली थी। अपनी इस पारी में उनके बल्ले से 32 चौके और 4 छक्के निकले थे। उनके इस बड़े स्कोर के चलते हुए न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी 8 विकेट के नुकसान पर 680 रनों पर घोषित कर दी थी। वहीं तब यह वेलिंग्टन में खेला गया मुकाबला ड्रा रहा था।
तीसरी पारी में 299 रनों पर आउट हुए थे मार्टिन क्रो :-
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज मार्टिन क्रो भी मुकाबले की तीसरी पारी में तिहरा शतक (Triple Century) लगाने से एक रन से चूक गए थे। तब साल 1991 में श्रीलंका के विरुद्ध टेस्ट मैच की तीसरी पारी में क्रो ने 523 गेंदों में 299 रन बनाए थे।

वहीं इस पारी के दौरान उनके बल्ले से 29 चौके और 3 छक्के आए थे। इसके अलावा यह उनका प्रथम श्रेणी करियर का भी सर्वोच्च स्कोर रह गया था। तब वेलिंग्टन में खेला गया यह मैच भी ड्रॉ पर ही समाप्त हुआ था।
तीसरी पारी में वीवीएस लक्ष्मण ने बनाए थे 281 रन :-
भारत की तरफ से टेस्ट मैच की तीसरी पारी में अभी तक भी कोई भी बल्लेबाज तिहरा शतक नहीं लगा सका है। इसके अलावा तीसरी पारी में भारत की ओर से सबसे बड़ी पारी वीवीएस लक्ष्मण ने खेली थी।

साल 2001 में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलते हुए तीसरी पारी में 281 रन बनाए थे। क्यूंकि लक्ष्मण की इसी पारी के चलते हुए ही भारत ने ईडन गार्डन में खेले गए मैच में फॉलऑन खेलने के बावजूद जीत दर्ज की थी।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।