Indian batsmen: ऑस्ट्रेलिया की धरती पर सर्वाधिक शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों के बारें में जानिए

Indian batsmen: इस महीने की 22 तारीख से ही भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है।

Google News Sports Digest Hindi

Indian batsmen: इस महीने की 22 तारीख से ही भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। वहीं पिछले 2 दौरों पर भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया की टीम को इस बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में हराया है। क्यूंकि इस बार भी भारतीय टीम अपने इसी प्रदर्शन को दोहराने का एक बार फिर प्रयास करेगी। वहीं ऑस्ट्रेलिया में भारत के बल्लेबाज (Indian batsmen) कुछ कमाल की पारियां भी खेल चुके हैं। तभी तो चलिए जानते है ऑस्ट्रेलिया में भारत की ओर से सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाजों के बारे में।

Indian batsmen विराट कोहली :-

ऑस्ट्रेलिया की धरती पर खेलते हुए विराट कोहली संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज (Indian batsmen) हैं। कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी धरती पर 13 टेस्ट की 25 पारियों में 53.14 की औसत के साथ 1,352 रन भी बनाए हैं।

Virat Kohli
image source vis getty images

वहीं इस बीच विराट कोहली के बल्ले से इस दौरान 6 शतक और 4 अर्धशतक भी आए है। क्यूंकि इस दिग्गज बल्लेबाज (Indian batsmen) ने साल 2014/15 में 4 शतक लगाकर जोरदार प्रदर्शन किया था। तभी तो उनसे एक बार फिर इस आगामी सीजन में भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

सचिन तेंदुलकर :-

ऑस्ट्रेलिया की धरती पर खेलते हुए सचिन तेंदुलकर भी संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज (Indian batsmen) बने हुए हैं। क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने भी ऑस्ट्रेलिया में खेलते हुए 6 शतक लगाए थे। वहीं सचिन तेंदुलकर ने 20 टेस्ट मैच खेलते हुए 53.20 की औसत के साथ 1,809 रन बनाए थे।

Sachin Tendulkar
image source vis getty images
सम्बंधित खबरें

वहीं इस दौरान खेलते हुए उनके बल्ले से 6 शतक और 7 अर्धशतक भी आए है। इसके अलावा इस दिग्गज बल्लेबाज (Indian batsmen) का बल्ला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खूब चलता था। क्यूंकि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की टीम के खिलाफ 39 टेस्ट की 74 पारियों में 55.00 की औसत के साथ 3,630 रन बनाए थे।

सुनील गावस्कर :-

ऑस्ट्रेलिया की धरती पर सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में दूसरे स्थान पर पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज (Indian batsmen) सुनील गावस्कर का नाम आता है। इस दिग्गज बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया में 11 टेस्ट खेलते हुए 51.11 की औसत के साथ 920 रन बनाए थे। वहीं इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 1 अर्धशतक भी लगाया था।

Sunil Gavaskar
image source vis getty images

तब उन्होंने साल 1986 में सिडनी के मैदान पर खेलते हुए 172 रन की पारी खेली थी। ऑस्ट्रेलिया की धरती पर यही इनका सर्वोच्च स्कोर है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने कुल 20 टेस्ट में 51.66 की औसत के साथ 1,550 रन बनाए थे।

वीवीएस लक्ष्मण :-

ऑस्ट्रेलिया की धरती पर सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में तीसरे स्थान पर वीवीएस लक्ष्मण का नाम आता है। क्यूंकि इस भारतीय दिग्गज (Indian batsmen) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्लेबाजी करना काफी पसंद था। इसके अलावा लक्ष्मण ने साल 2001 में खेलते हुए ईडन गार्डन टेस्ट में अपनी दूसरी पारी में 281 रन बनाए थे।

VVS Laxman..
image source vis getty images

इसके अलावा इस दिग्गज बल्लेबाज (Indian batsmen) ने ऑस्ट्रेलिया की टीम के विरुद्ध 29 टेस्ट में 49.67 की औसत से 2,434 रन बनाए हैं। तभी तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर 15 टेस्ट में 44.14 की औसत के साथ 1,236 रन बनाए थे। वहीं इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और इतने ही अर्धशतक आए है।

Latest Cricket News in HindiLatest Football News in HindiLatest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More