Thursday, July 31

Google News Sports Digest Hindi

Umar Nazir: मुंबई क्रिकेट टीम और जम्मू कश्मीर क्रिकेट टीम के बीच इस समय रणजी ट्रॉफी मुकाबला खेला जा रहा है। मुंबई की तरफ से इस मुकाबले में रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे और श्रेयस अय्यर जैसे स्टार खिलाड़ी भी खेल रहे हैं।

image source via getty images

मुंबई के उन स्टार खिलाड़ियों के बावजूद भी जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज उमर नजीर (Umar Nazir) ने सभी का धयान अपनी तरफ खींचा है। क्यूंकि इस मुकाबले में खेलते हुए उन्होंने (Umar Nazir) काफी घातक गेंदबाजी का नजारा पेश किया है। जिसके चलते हुए मुंबई की टीम अपनी पहली पारी में केवल 120 रनों पर ही ऑलआउट हो गई थी। इस बीच आइए जानते है कि उम्र नजीर कौन हैं।

Umar Nazir ने की घातक गेंदबाजी :-

जम्मू कश्मीर क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज उमर नजीर (Umar Nazir) ने पहली पारी में केवल 11 ओवर गेंदबाजी की थी। इनमें से उन्होंने 2 मेडन ओवर के साथ 41 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए थे।

https://twitter.com/NaeemCapti0n/status/1882287190400737665

इस बीच गेंदबाजी करते हुए उन्होंने रोहित (3), हार्दिक तमोरे (7), रहाणे (12) और शिवम दुबे (0) को अपना शिकार बनाया था। इसके अलावा अपनी दूसरी पारी की गेंदबाजी में भी वह (Umar Nazir) अभी तक 9 ओवर में 42 रन देकर 1 विकेट ले चुके हैं।

image source via getty images

उनके अलावा मुकाबले में जम्मू कश्मीर के अन्य गेंदबाज युद्धवीर सिंह ने भी काफी अच्छी गेंदबाजी की। उन्होंने मुकाबले में कुल 8.2 ओवर गेंदबाजी करते हुए 31 रन देकर 4 सफलताएं हासिल की थी। इसके अलावा मुंबई की टीम के लिए इस मुकाबले में सबसे ज्यादा रन शार्दुल ठाकुर के बल्ले से आए थे। उन्होंने इस मैच में 57 गेंदों का सामना करते हुए कुल 51 रनों की पारी खेली थी।

पुलवामा जिले के मलिकपोरा शहर से आते हैं उमर :-

जम्मू कश्मीर क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज पुलवामा जीले के एक छोटे से शहर मलिकपोरा के रहने वाले हैं। वह (Umar Nazir) एक लंबी कद कद-काठी के शानदार तेज गेंदबाज भी हैं। उनका गेंदबाजी एक्शन काफी शानदार है। जिसने उनको घरेलू क्रिकेट में एक खतरनाक गेंदबाज बना दिया है।

image source via getty images

वह (Umar Nazir) ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज ग्लेन मैक्ग्रा से काफी प्रेरित हुए हैं। तभी तो उन्होंने हमेशा भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी पहनने का सपना देखा है। वह भारत के लिए खेलना चाहते हैं। वहीं उन्होंने (Umar Nazir) घरेलू क्रिकेट में खेलते हुए काफी कठिनाइयों का सामना किया है। लेकिन इस बीच उनकी प्रतिभा पर कभी संदेह नहीं किया जा सकता है।

घरेलू क्रिकेट में उमर नजीर के आंकड़ें :-

जम्मू कश्मीर क्रिकेट टीम के खिलाड़ी उमर नजीर (Umar Nazir) ने अभी तक प्रथम श्रेणी क्रिकेट में कुल 57 मुकाबले खेले हैं। इन मुकाबलों में खेलते हुए उन्होंने इनकी 87 पारियों में 29.12 की गेंदबाजी औसत के साथ कुल 138 विकेट लिए हैं। इस दौरान खेलते हुए उमर ने 4 बार 4 विकेट हॉल और 6 बार 5 विकेट हॉल भी लिए हैं।

image source via getty images

प्रथम श्रेणी क्रिकेट में खेलते हुए उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 53 रन देकर 6 विकेट लेना रहा है। जबकि लिस्ट-A क्रिकेट के 36 मैचों में खेलते हुए उमर नजीर (Umar Nazir) ने 28.83 की गेंदबाजी औसत के साथ कुल 54 विकेट लिए हैं। इस दौरान खेलते हुए उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 52 रन देकर 5 विकेट लेना रहा है। इसके अलावा टी-20 क्रिकेट में खेलते हुए उन्होंने 19.40 की गेंदबाजी औसत से 32 विकेट अपने नाम किए हैं।

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version