Urvil Patel: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में गुजरात क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज उर्विल पटेल (Urvil Patel) ने इतिहास रच दिया है। तभी तो अब उन्होंने त्रिपुरा क्रिकेट टीम के खिलाफ सिर्फ 28 गेंदों में अपना शतक पूरा किया है। इसके अलावा अब वह इस टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। वहीं अभी हाल ही में हुई आईपीएल की मेगा नीलामी में उर्विल पटेल (Urvil Patel) नहीं बिक सके थे।
ऋषभ पंत के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ा :-
इस मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करते हुए उर्विल पटेल (Urvil Patel) ने केवल 35 गेंदों में 113 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में पटेल ने 7 चौके और 12 छक्के लगाए। इसके अलावा यह शतक उनके टी-20 करियर का पहला शतक भी है।

वहीं उनके इस शतक की बदौलत गुजरात ने त्रिपुरा के खिलाफ 8 विकेट से जीत दर्ज की। इसके अलावा उन्होंने (Urvil Patel) ऋषभ पंत के पिछले रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। पंत ने साल 2018 में केवल 32 गेंदों में शतक लगाने का कारनामा किया था।
विश्व क्रिकेट में दूसरा सबसे तेज शतक :-
भारतीय बल्लेबाज उर्विल पटेल (Urvil Patel) अब विश्व क्रिकेट के बल्लेबाजों में टी-20 क्रिकेट के इतिहास में दूसरे सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उनसे आगे सिर्फ इस्टोनिया क्रिकेट टीम के साहिल चौहान हैं।

उन्होंने इसी साल साइप्रस के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में सिर्फ 27 गेंदों में शतक लगा दिया था। वहीं इस सूचि में तीसरे स्थान पर क्रिस गेल आते है। उन्होंने केवल 30 गेंदों में शतक (IPL 2013) में लगाया था।
Urvil Patel का टी-20 करियर :-
भारतीय बल्लेबाज उर्विल पटेल (Urvil Patel) ने अपने टी-20 करियर में अब तक 44 मैच खेले हैं। इन मुकाबलों में खेलते हुए उन्होंने 23.52 की औसत और 164.11 की स्ट्राइक रेट के साथ 988 रन बनाए है।

वहीं इस दौरान उन्होंने 1 शतक के अलावा 4 अर्धशतक भी लगाए है। इसके अलावा इस बार वह (Urvil Patel) आईपीएल 2025 की नीलामी में 30 लाख रुपये की बेस प्राइस पर उपलब्ध थे। लेकिन इस दौरान उन पर (Urvil Patel) किसी भी टीम ने अपनी दिलचस्पी नहीं दिखाई थी।
गुजरात ने त्रिपुरा पर दर्ज की जीत :-
इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए त्रिपुरा की टीम ने अपने निर्धारित 20 ओवर के बाद 155/8 का स्कोर बनाया था। वहीं त्रिपुरा की टीम के लिए इस मुकाबले में सलामी बल्लेबाज श्रीदम पॉल ने 49 गेंदों में 57 रन की पारी खेली।

इसके जवाब में गुजरात की टीम ने उर्विल पटेल (Urvil Patel) के शतक की मदद से केवल 10.2 ओवर में ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। इसके अलावा गुजरात की टीम की तरफ से उर्विल पटेल (Urvil Patel) और आर्य देसाई ने पहले विकेट के लिए 150 रन की साझेदारी करते हुए अपनी टीम की जीत की कहानी भी लिखी।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।