IND vs SA: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती ने तीसरे टी 20 मैच में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ काफी शानदार गेंदबाजी की है। वहीं इन दोनों टीमों के बीच यह मैच धर्मशाला के स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच में खेलते हुए वरुण चक्रवर्ती ने 2 विकेट लिए थे। जबकि इस बीच उन्होंने मैच में 1 विकेट लेते ही एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। क्यूंकि अब वह सबसे तेज 50 टी20 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।
वरुण ने पूरे किए 50 टी20 इंटरनेशनल विकेट :-

भारतीय क्रिकेट टीम के मिस्ट्री गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती ने इस मैच में एक विकेट लेते ही टी20 इंटरनेशनल में अपने 50 विकेट भी पूरे कर लिए हैं। इसके अलावा उन्होंने यह बड़ा कीर्तिमान केवल अपने 32वें मैच में ही कर दिया है। इसके चलते हुए अब वह टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज भी बन गए हैं। क्यूंकि उनसे पहले यह कारनामा केवल भारत के स्टार लेग स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने ही किया था।
5⃣0⃣th T20I wicket 👏
Varun Chakaravarthy becomes the 2⃣nd fastest #TeamIndia cricketer (in Men's cricket) to achieve the feat 🫡
Updates ▶️ https://t.co/AJZYgMAHc0#INDvSA | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/GDylpu3tEz
— BCCI (@BCCI) December 14, 2025
इसके अलावा भारतीय स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने तब केवल अपने 30 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 50 विकेट का यह आंकड़ा छुआ था। इसके बाद इससे पहले दूसरे नंबर पर तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का नाम था। तब उन्होंने यह कारनामा अपने 33 मैचों में 50 विकेट लेकर किया था। लेकिन अब वरुण चक्रवर्ती ने अर्शदीप सिंह को पीछे छोड़ते हुए अपने 32वें मैच में ही यह उपलब्धि हासिल कर ली है।
वरुण चक्रवर्ती ने की काफी शानदार गेंदबाजी :-
भारत के मिस्ट्री गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती ने साउथ अफ्रीका के खिलाफखेले जा रहे इस तीसरे मैच में अफ्रीकी बल्लेबाज डोनोवन फरेरा के रूप में अपना पहला विकेट लिया था। इसके बाद फिर उन्होंने दूसरे विकेट के रूप में साउथ अफ्रीका के स्टार ऑलराउंडर मार्को यानसेन को पवेलियन भेजा था। इस मैच में वरुण ने अपने 4 ओवर के स्पेल में केवल 11 रन देकर 2 विकेट लिए थे।

जबकि उनके अलावा इसी मैच में हर्षित राणा, कुलदीप यादव और अर्शदीप सिंह ने भी 2-2 विकेट लिए थे। इसके अलावा हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे को एक-एक विकेट मिला था। इसके चलते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम ने भारत के सामने जीत के लिए 118 रनों का लक्ष्य रखा है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।







