IND vs SA: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए तीसरे टी20 मैच में एक विकेट लेते ही टी20 इंटरनेशल में नया कीर्तिमान रच दिया है। इस बीच अब उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए हैं।
इसके चलते हुए अब वह टीम इंडिया के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में 100 छक्के के साथ अपने 100 विकेट भी पूरे कर लिए हैं। क्यूंकि उनसे पहले यह कारनामा कोई भी भारतीय खिलाड़ी नहीं कर पाया है।
हार्दिक पांड्या ने रचा नया इतिहास :-

भारतीय स्टार खिलाड़ी हार्दिक पांड्या इस समय दुनिया के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक हैं। क्यूंकि इस समय उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट के साथ 100 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी भी बन गए हैं। इसके अलावा ऐसा कारनामा करने वाले वह ओवरऑल दुनिया के चौथे खिलाड़ी भी बने हैं।

इसके अलावा भारतीय स्टार खिलाड़ी हार्दिक पंड्या से पहले बांग्लादेश के शाकिब अल हसन, अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी, जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा ने ही यह कारनामा किया हुआ है। इस बीच अब हार्दिक टी20 इंटरनेशनल में अपने 1000 रन भी बना चुके हैं। वहीं इस मैच में अगर वह 61 रन और बना देते हैं तो टी20 इंटरनेशनल में 2000 रन भी पूरे करने के साथ ही एक इतिहास और लिख देंगे।
Milestone Moment!
That moment when Hardik Pandya became only the third #TeamIndia cricketer (in Men's cricket) to scalp 100 T20I wickets 👏👏
Updates ▶️ https://t.co/AJZYgMAHc0#INDvSA | @hardikpandya7 | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/XYDxMvrEPz
— BCCI (@BCCI) December 14, 2025
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।







