Thursday, January 22

IND vs SA: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए तीसरे टी20 मैच में एक विकेट लेते ही टी20 इंटरनेशल में नया कीर्तिमान रच दिया है। इस बीच अब उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए हैं।

इसके चलते हुए अब वह टीम इंडिया के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में 100 छक्के के साथ अपने 100 विकेट भी पूरे कर लिए हैं। क्यूंकि उनसे पहले यह कारनामा कोई भी भारतीय खिलाड़ी नहीं कर पाया है।

हार्दिक पांड्या ने रचा नया इतिहास :-

hardik pandya
hardik pandya

भारतीय स्टार खिलाड़ी हार्दिक पांड्या इस समय दुनिया के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक हैं। क्यूंकि इस समय उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट के साथ 100 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी भी बन गए हैं। इसके अलावा ऐसा कारनामा करने वाले वह ओवरऑल दुनिया के चौथे खिलाड़ी भी बने हैं।

Hardik Pandya
Hardik Pandya

इसके अलावा भारतीय स्टार खिलाड़ी हार्दिक पंड्या से पहले बांग्लादेश के शाकिब अल हसन, अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी, जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा ने ही यह कारनामा किया हुआ है। इस बीच अब हार्दिक टी20 इंटरनेशनल में अपने 1000 रन भी बना चुके हैं। वहीं इस मैच में अगर वह 61 रन और बना देते हैं तो टी20 इंटरनेशनल में 2000 रन भी पूरे करने के साथ ही एक इतिहास और लिख देंगे।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version