Thursday, January 22

इंग्लैंड ने एशेज के तीसरे मैच के लिए प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। इस मुकाबले में इंग्लिश टीम ने एक बदलाव किया है। 5 मैचों की सीरीज में इंग्लिश टीम 2-0 से आगे चल रही है। उनका अगला मुकाबला एडिलेड में 17 दिसंबर से खेला जाएगा।

मैच शुरू होने में अभी दो दिन बाकी हैं लेकिन इंग्लैंड ने पहले से ही प्लेइंग इलेवन जारी कर दी है ताकि खिलाड़ियों के मन में कोई शंका न हो। तो चलिए जानते हैं कि किन खिलाड़ियों को जगह दी गई है।

जोश टंग को मिला प्लेइंग इलेवन में मौका

Ashes 2025-26: England Announced Playing 11 For Adelaide Test
Ashes 2025-26: England Announced Playing 11 For Adelaide Test

भले ही इंग्लैंड की टीम को शुरुआती दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है, लेकिन उन्होंने प्लेइंग इलेवन में अब तक कोई ज्यादा बदलाव नहीं किए हैं। इंग्लैंड ने इस मुकाबले के लिए सिर्फ एक चेंज किया है। इंग्लैंड ने गस एटकिंसन की जगह जोश टंग को मौका दिया है।

टंग शुरुआती दो मुकाबलों में नहीं खेले थे लेकिन वह उस समय इंग्लैंड लायंस का हिस्सा थे और पीएम XI तथा इंग्लैंड इलेवन के साथ मैच खेला था। जहाँ उन्हें ज्यादा विकेट तो नहीं मिले थे लेकिन उन्होंने अपनी पेस से बल्लेबाजों को परेशान किया था, इसलिए उन्हें टीम में जगह दी गई है।

टंग ने अपने दो मुकाबलों में 153 रन देकर 2 विकेट झटके हैं। उन्हें 2023 की एशेज में भी प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई थी। लॉर्ड्स में हुए मैच में उन्होंने 5 विकेट लिए थे लेकिन उसके बाद भी उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया था।

ओली पोप पर मैनेजमेंट का भरोसा कायम

इंग्लैंड ने इसके अलावा कोई भी बदलाव नहीं किया है। लगातार आउट ऑफ फॉर्म चल रहे ओली पोप के ऊपर इंग्लैंड की टीम मैनेजमेंट का भरोसा अभी भी कायम है। उन्हें काफी समय से बैक किया जा रहा है लेकिन इक्का-दुक्का पारियों को छोड़ दिया जाए तो वह कुछ खास करने में सफल नहीं हुए हैं। पोप दो मैचों में लगभग 28 की औसत से 115 रन बनाने में सफल हुए हैं, जिसमें एक भी हाफ सेंचुरी शामिल नहीं है।

गस एटकिंसन को किया गया ड्रॉप

इंग्लैंड ने गस एटकिंसन को इस मैच के लिए ड्रॉप कर दिया है। उन्हें लगातार दो मैच दिए गए थे ताकि वह अच्छा प्रदर्शन करके ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के ऊपर दबाव बना सकें। लेकिन ऐसा होता हुआ नहीं दिखा है और वह लगातार प्रेशर क्रिएट करने की जगह रन लीक करते रहे, जिससे इंग्लैंड को नुकसान हुआ है। 27 वर्षीय गेंदबाज ने खेले गए दो मैचों में 3 विकेट लेने के लिए 220 से ज्यादा रन खर्च किए हैं।

क्रिकेट से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi पर विजिट करते रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version