दुनिया के दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी इस समय भारत के दौरे पर हैं। वो 3 दिनों के अपने GOAT Tour Of India पर हैं। जहाँ पर वो कोलकाता, हैदराबाद और मुंबई में जा चुके हैं और अब उनकी यात्रा का अगला और आखिरी पड़ाव दिल्ली हैं। दिल्ली में वो बड़ी और नामचीन हस्तियों से मुलाकात करेंगे। इस मुलाकात में वो भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल हैं। तो चलिए जानते हैं कि उनका आज का कार्यक्रम कैसा रहने वाला हैं।
सुबह 10:45 तक दिल्ली पहुँच सकते हैं मेसी

लियोनल मेसी सोमवार, 15 दिसंबर को मुंबई से सीधे दिल्ली पहुंचेंगे। वह सुबह करीब 10:45 बजे दिल्ली आएंगे। इसके बाद वह एक होटल में लगभग 50 मिनट के लिए ‘मीट एंड ग्रीट’ सेशन में हिस्सा लेंगे। इसके बाद मेसी प्रधानमंत्री आवास जाएंगे, जहां उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से करीब 20 मिनट तक मुलाकात तय थी।
मोदी और मेसी की मुलाकात होना मुश्किल
हालांकि ताजा जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों की विदेश यात्रा पर रवाना हो रहे हैं। वे पहले जॉर्डन, फिर इथियोपिया और उसके बाद ओमान जाएंगे। ऐसे में अब मेसी और प्रधानमंत्री की मुलाकात होना संभव नहीं माना जा रहा है।
1:30 बजे अरुण जेटली स्टेडियम पहुँच सकते हैं मेसी
दिल्ली पहुंचने के बाद लियोनल मेसी अरुण जेटली स्टेडियम जाएंगे, जहां वह दोपहर करीब 1:30 बजे पहुंचेंगे। फैंस के लिए स्टेडियम के गेट सुबह 11:30 बजे खोल दिए जाएंगे। यहां 9-9 खिलाड़ियों के बीच GOAT कप नाम का एक एग्जीबिशन मैच भी खेला जाएगा।
सेना प्रमुख और चीफ जस्टिस से भी हो सकती है मुलाकात
स्टेडियम कार्यक्रम के बाद मेसी कई खास लोगों से मुलाकात करेंगे। वह एक सांसद के आवास पर जाएंगे, जहां भारत में अर्जेंटीना के राजदूत मारियानो अगस्टिन कौसिनो, भारत के मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत और सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी से मिलने का कार्यक्रम है।
इसके बाद दिल्ली में भव्य स्वागत के बीच संगीत कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। फिर लियोनल मेसी एक छोटे फुटबॉल मैदान पर जाएंगे, जहां भारतीय हस्तियां एक मैच खेल रही होंगी। मेसी खिलाड़ियों से बातचीत करेंगे और टीमों के साथ ग्रुप फोटो भी खिंचवाएंगे।
फुटबॉल वर्कशॉप में भी लेंगे हिस्सा
दोपहर 3:55 से 4:15 बजे तक 22 बच्चों के लिए एक खास फुटबॉल वर्कशॉप आयोजित की जाएगी, जिसमें मेसी शामिल होंगे। इसके बाद दो भारतीय क्रिकेटर उन्हें उपहार भेंट करेंगे। जवाब में अर्जेंटीना के इस दिग्गज खिलाड़ी की ओर से पहले से साइन की गई दो जर्सी दी जाएंगी।
विराट कोहली से भी मिल सकते हैं मेसी
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि दिल्ली में लियोनल मेसी की मुलाकात स्टार क्रिकेटर विराट कोहली से हो सकती है, लेकिन फिलहाल इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।







