Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 12 मई 2025 को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। उन्होंने यह घोषणा इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए की, जिसमें उन्होंने लिखा कि अब वह टेस्ट फॉर्मेट में भारत के लिए नहीं खेलेंगे। कोहली ने अपने 14 साल लंबे टेस्ट करियर में 123 टेस्ट मैचों की 210 पारियों में 9230 रन बनाए।
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर साथ देखा गया। दोनों ने एक-दूसरे का साथ थामे बेहद आरामदायक लेकिन आकर्षक लुक कैरी किया, जो फैंस को खूब भा गया। विराट कैजुअल आउटफिट में थे, जबकि अनुष्का हमेशा की तरह ग्रेसफुल लगीं।
फोटोज ने मचाया सोशल मीडिया पर धमाल

एयरपोर्ट से सामने आई इन तस्वीरों को फैंस ने सोशल मीडिया पर हाथों-हाथ वायरल कर दिया। कपल की सादगी और एक-दूसरे के प्रति अपनापन देखकर लोग दिल से तारीफ कर रहे हैं। खासकर विराट का प्रोटेक्टिव और प्यार भरा अंदाज हर किसी का दिल जीत रहा है।
‘विरुष्का’ की जोड़ी हमेशा से ही मीडिया और फैंस के बीच पसंदीदा रही है। चाहे वो किसी इवेंट में हो या यूं ही सफर करते हुए, दोनों जब भी साथ नजर आते हैं, सुर्खियों में आ जाते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ।
नन्ही वामिका के बिना दिखे माता-पिता

इस बार खास बात ये रही कि कपल अपनी बेटी वामिका के बिना ही स्पॉट हुए। इससे सफर की पर्सनल नेचर को लेकर कयास भी लगाए जा रहे हैं कि शायद ये किसी प्रोफेशनल कमिटमेंट या प्राइवेट ट्रैवल का हिस्सा हो।
फैंस ने बरसाया प्यार
इन तस्वीरों पर हजारों कमेंट्स और लाइक्स की बाढ़ आ गई है। किसी ने लिखा, “परफेक्ट कपल,” तो किसी ने कहा, “बॉलीवुड और क्रिकेट का सबसे प्यारा मेल।”
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।